पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।
प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें
11-Jun-2025
बेलआउट पैकेज वह वित्तीय सहायता है जो सरकार या अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं किसी संकटग्रस्त संस्था, उद्योग या देश को आर्थिक दिवालियापन से बचाने के लिए प्रदान करती हैं। इसका उद्देश्य प्रणालीगत विफलता को रोकना और आर्थिक स्थिरता बनाए रखना होता है। बेलआउट आमतौर पर ऋण, निवेश या गारंटी के रूप में होता है।
10-Jun-2025
न्यूरो डायवर्सिटी से तात्पर्य लोगों के मस्तिष्क द्वारा सूचनाओं को संसाधित करने और दुनिया के साथ अंतःक्रिया करने के तरीके में प्राकृतिक विविधता से है। इसमें ऑटिज्म, ए.डी.एच.डी., डिस्लेक्सिया और अन्य संज्ञानात्मक अंतर जैसी स्थितियाँ शामिल हैं। न्यूरो डायवर्सिटी कोई कमी या बीमारी नहीं है, बल्कि यह मानव विविधता का एक प्राकृतिक रूप है।
09-Jun-2025
इसे 'पी-हैकिंग' भी कहा जाता है। यह डाटा का सांख्यिकीय हेरफेर है ताकि, ऐसे प्रतिरूप खोजे जा सकें जिन्हें सांख्यिकीय रूप से महत्त्वपूर्ण के रूप में प्रस्तुत किया जा सके, जबकि वास्तव में इसका कोई अंतर्निहित प्रभाव नहीं होता है। इसके परिणामस्वरूप केवल भ्रामक निष्कर्ष निकलते हैं।
06-Jun-2025
'गेल' तेज हवा (आँधी) होती है। इस शब्द का प्रयोग आमतौर पर समुद्री संदर्भों में तेज हवाओं का वर्णन करने के लिए किया जाता है। वायु बल मापक ब्यूफोर्ट स्केल द्वारा गेल को 50 किमी. प्रति घंटे से लेकर 102 किमी. प्रति घंटे की हवा के रूप में परिभाषित किया जाता है।
05-Jun-2025
04-Jun-2025
यह बिग बैंग के बाद लगभग 50 मिलियन वर्ष से एक अरब वर्ष तक की उस समयावधि को संदर्भित करता है जब ब्रह्मांड में पहले तारे, ब्लैक होल एवं आकाशगंगाओं का निर्माण हुआ।
03-Jun-2025
इससे तात्पर्य किसी व्यक्ति या समूह को आर्थिक रूप से नुकसान पहुँचाने या नियंत्रित करने के लिए जान-बूझकर एवं बार-बार आक्रामक व्यवहार करना है; जैसे नौकरी से निकालना, वेतन कम करना या वित्तीय संसाधनों तक पहुँच सीमित करना।
02-Jun-2025
रेडियोधर्मी पदार्थ के क्षय होने पर वे आवेशित कण उत्सर्जित करते हैं जो आसपास की वायु को आयनित करते हैं। इससे पदार्थ की एक अवस्था का निर्माण होता है, जिसे प्लाज़्मा कहा जाता है। इस स्थिति में ऋणात्मक आवेश या इलेक्ट्रॉन, फिर अन्य परमाणुओं से टकराने के लिए त्वरित होकर और भी अधिक इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित कर सकते हैं। इसे ही एव्लॉन्च ब्रेकडाउन कहा जाता है।
31-May-2025
GPS स्पूफिंग गलत GPS सिग्नल प्रसारित करके GPS रिसीवर में हेरफेर या धोखा देने की प्रथा को संदर्भित करता है। इसके परिणामस्वरूप डिवाइस गलत स्थान का डाटा प्रदान करती है जिससे नेविगेशन, ट्रैकिंग और संचार प्रणाली प्रभावित हो जाती है।
30-May-2025
गैस हाइड्रेट्स पानी एवं गैस से बने क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ हैं जिनमें बड़ी मात्रा में मीथेन होता है। इन्हें अपरंपरागत हाइड्रोकार्बन के रूप में वर्गीकृत किया जाता है क्योंकि इन्हें निकालने के लिए उन्नत एवं गैर-पारंपरिक तकनीकों की आवश्यकता होती है। भारत में अंडमान द्वीपसमूह के आसपास और कृष्णा-गोदावरी अपतटीय क्षेत्र में भारी मात्रा में गैस हाइड्रेट्स मौजूद हैं।
Our support team will be happy to assist you!