New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM September Mid Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 22nd Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM September Mid Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 22nd Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. स्टेबलकॉइन (Stablecoins)

06-Aug-2025

स्टेबलकॉइन एक प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी है जिसकी कीमत स्थिर रखने के लिए इसे किसी स्थिर परिसंपत्ति, जैसे अमेरिकी डॉलर, सोना या अन्य फिएट मुद्रा से जोड़ा जाता है। यह क्रिप्टो बाजार की अस्थिरता को कम करता है और तेज, सुरक्षित डिजिटल लेनदेन की सुविधा देता है। स्टेबलकॉइन का उपयोग भुगतान, बचत और अंतरराष्ट्रीय धन हस्तांतरण में तेजी से बढ़ रहा है।

2. ब्राउन पॉल्यूशन (Brown Pollution)

05-Aug-2025

ब्राउन पॉल्यूशन   मुख्यतः औद्योगिक और शहरी क्षेत्रों से उत्पन्न प्रदूषण को दर्शाता है, जिसमें कारखानों से निकलने वाले रासायनिक अपशिष्ट, धूलकण, भारी धातुएं, और ठोस कचरा शामिल होते हैं। यह वायु, जल और भूमि को प्रदूषित करता है तथा मानव स्वास्थ्य, जैव विविधता और पारिस्थितिकी तंत्र पर गंभीर प्रभाव डालता है।

3. डूमस्क्रॉलिंग (Doomscrolling)

04-Aug-2025

डूमस्क्रॉलिंग वह आदत है जिसमें व्यक्ति देर तक मोबाइल या कंप्यूटर पर डरावनी और नकारात्मक खबरें पढ़ता है। यह एक डिजिटल लत है जिससे तनाव, चिंता और अवसाद बढ़ते हैं। इससे नींद और एकाग्रता भी प्रभावित होती है। 24x7 न्यूज़ कल्चर और सोशल मीडिया इसके प्रमुख कारण हैं।

4. डॉक्ट्रिन ऑफ रिपगनेंसी (Doctrine of Repugnancy)

02-Aug-2025

यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 254 के अंतर्गत समवर्ती सूची में केंद्र और राज्य कानूनों के टकराव की स्थिति को दर्शाता है। यदि राज्य का कोई कानून केंद्रीय कानून से विरोध करता है, तो केंद्रीय कानून प्रभावी होता है और राज्य कानून उस सीमा तक अमान्य होता है; किंतु यदि राष्ट्रपति की अनुमति प्राप्त हो, तो राज्य कानून उस राज्य में लागू रह सकता है।

5. मशीन लर्निंग (Machine Learning)

01-Aug-2025

मशीन लर्निंग (ML) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की एक शाखा है जो कंप्यूटर को डाटा से सीखने और स्पष्ट प्रोग्रामिंग के बिना विशिष्ट कार्यों पर उनके प्रदर्शन को बेहतर और सक्षम बनाने पर केंद्रित है। इसमें ऐसे एल्गोरिदम बनाना शामिल है जो डाटा में पैटर्न का विश्लेषण कर सकते हैं और भविष्य कहने वाला मॉडल बना सकते हैं, जिससे मशीनें भविष्यवाणियाँ, वर्गीकरण और निर्णय ले सकती हैं।

6. बन्नी हॉप कैच (Bunny Hop Catch)

31-Jul-2025

बन्नी हॉप्स कैच से तात्पर्य किसी क्षेत्ररक्षक द्वारा बाउंड्री सीमा के पार जाकर कई बार गेंद को स्पर्श करते हुए हवा में उछलकर पकड़ने से है। इसमें खिलाड़ी बार-बार सीमा रेखा की रस्सी के अंदर-बाहर आता जाता है और अंत में सीमा रेखा के अंदर कैच कर लेता है। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने 'बन्नी हॉप्स' द्वारा गेंद को पकड़ने को अवैध माना है। इस नए नियम को आई.सी.सी की खेल शर्तों में भी शामिल किया जाएगा।

7. सोलास्टाल्जिया (Solastalgia)

30-Jul-2025

यह एक आधुनिक मनोवैज्ञानिक और पर्यावरणीय अवधारणा है, जो उस मानसिक पीड़ा और असहायता की भावना को दर्शाती है जो किसी व्यक्ति को तब होती है जब उसका पर्यावरण विशेष रूप से उसका घर या प्राकृतिक परिवेश तेज़ी से नष्ट हो रहा हो या बदल रहा हो। यह शब्द ऑस्ट्रेलियाई दार्शनिक ग्लेन अल्ब्रेक्ट ने वर्ष 2003 में दिया था।

8. दंडमुक्ति की संस्कृति (Culture of Impunity)

29-Jul-2025

यह एक ऐसी स्थिति को दर्शाती है जहाँ व्यक्ति, संस्थाएँ या राज्य सत्ता से जुड़े लोग गंभीर अपराध, भ्रष्टाचार, मानवाधिकार उल्लंघन या कानून विरोधी कृत्य करने के बावजूद न तो दंडित होते हैं और न ही उनसे कोई जवाबदेही मांगी जाती है। यह स्थिति समाज, न्याय व्यवस्था और शासन प्रणाली में एक गहरी कमजोरी और नैतिक विघटन को दर्शाती है।

9. स्पोर्ट्स हर्निया (Sports Hernia)

28-Jul-2025

स्पोर्ट्स हर्निया, जिसे एथलेटिक प्यूबल्जिया के नाम से भी जाना जाता है। यह कमर या पेट के निचले हिस्से में मुलायम ऊतकों की चोट है, जिसमें अक्सर मांसपेशियाँ, टेंडन या लिगामेंट शामिल होते हैं। यह कमर के क्षेत्र में दर्द की विशेषता है, विशेष रूप से शारीरिक गतिविधि के दौरान जिसमें घुमाव या जोरदार हरकतें शामिल होती हैं और यह वास्तविक हर्निया (पेट की कोई सामग्री का बाहर की ओर उभार या फैलाव) नहीं है।

10. वाष्पीकरणीय मांग (Evaporative Demand)

26-Jul-2025

यह अवधारणा उस जल मात्रा को दर्शाती है जिसे वातावरण वाष्प के रूप में सोख सकता है, यदि जल की कोई कमी न हो; तो यह तापमान, आर्द्रता, सौर विकिरण और पवन वेग जैसी जलवायु परिस्थितियों पर निर्भर करती है।  इसका उपयोग कृषि, सूखा निगरानी और जल संसाधन प्रबंधन में होता है, क्योंकि यह बताता है कि किसी क्षेत्र में भूमि या फसलों को कितनी जल आपूर्ति की आवश्यकता होगी।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X