New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. बायोरेमेडिएशन (Bioremediation)

07-Nov-2025

बायोरेमेडिएशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सूक्ष्मजीवों (जैसे बैक्टीरिया और कवक) या पौधों का उपयोग करके प्रदूषित वातावरण (मिट्टी, पानी, या वायु) से प्रदूषकों को हटाने, निष्क्रिय करने या उनकी विषाक्तता को कम करने का कार्य किया जाता है। यह एक प्राकृतिक और टिकाऊ सफाई तकनीक है।

2. डॉप्लर प्रभाव (Doppler Effect)

06-Nov-2025

डॉप्लर प्रभाव वह परिघटना है, जिसमें तरंग स्रोत और प्रेक्षक के बीच सापेक्ष गति होने पर तरंगों की आवृत्ति या तरंगदैर्घ्य में परिवर्तन प्रतीत होता है। यदि स्रोत प्रेक्षक की ओर बढ़ता है तो आवृत्ति बढ़ती है (नीली ओर परिवर्तन) और दूर जाने पर घटती है (लाल ओर परिवर्तन)। इसका उपयोग खगोलशास्त्र, रडार और चिकित्सा में होता है।

3. वान एलन बेल्ट (Van Allen Belt)

05-Nov-2025

वान एलन बेल्ट पृथ्वी के चारों ओर स्थित आवेशित और ऊर्जावान कणों की दो सांद्रित विकिरण पट्टियाँ हैं। ये पट्टियाँ पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र द्वारा सौर पवन और ब्रह्मांडीय किरणों से पकड़े गए कणों से बनती हैं। इनकी खोज 1958 में डॉ. जेम्स वान एलन ने की थी।

4. शिलालेख (Epigraph)

04-Nov-2025

शिलालेख वह अभिलेख होता है जो पत्थर, स्तंभ, गुफा या दीवार पर खुदा हुआ मिलता है। यह किसी राजा, शासन, धर्म, दान, निर्माण या विजय की जानकारी देता है। ये इतिहास के प्रामाणिक स्रोत माने जाते हैं, क्योंकि इनमें तत्कालीन सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक और राजनीतिक जीवन के साक्ष्य प्राप्त होते हैं।

5. हरित ऊर्जा (Green Energy)

03-Nov-2025

हरित ऊर्जा, नवीकरणीय स्रोतों से प्राप्त होने वाली स्वच्छ ऊर्जा है, जो पर्यावरण को न्यूनतम नुकसान पहुंचाती है और इसमें ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन बहुत कम या नगण्य होता है। इसके मुख्य उदाहरण सौर, पवन, जलविद्युत और भूतापीय ऊर्जा हैं। हरित ऊर्जा, पारंपरिक जीवाश्म ईंधन (जैसे कोयला और तेल) पर निर्भरता को कम करती है और यह एक स्थायी और स्वच्छ भविष्य के लिए आवश्यक है।

6. भागदुह (Bhagadugha)

01-Nov-2025

भागदुह वैदिक काल का एक राजस्व अधिकारी था, जो राजा के लिए कर और उपज का संग्रह करता था। वह कृषकों से प्राप्त अंश या भाग को राजकोष में जमा करवाने के लिए उत्तरदायी होता था। इस पद का उल्लेख उत्तर वैदिक ग्रंथों में भी मिलता है, जहाँ यह शाही आर्थिक व्यवस्था और प्रशासनिक नियंत्रण का महत्वपूर्ण अंग माना गया है।

7. पंचायतन (Panchayatana)

31-Oct-2025

पंचायतन हिंदू मंदिर स्थापत्य की एक महत्वपूर्ण शैली है, जिसमें एक मुख्य मंदिर के चारों ओर चार छोटे सहायक मंदिर होते हैं। यह नाम संस्कृत के “पंच” (पाँच) और “आयतन” (स्थान) से बना है, जो पाँच देवालयों का संकेत देता है। यह शैली गुप्तकाल में विकसित हुई और उत्तर भारत में प्रचलित रही।

8. इन्सेलबर्ग (Inselberg)

29-Oct-2025

मरुस्थलों में अपक्षय तथा पवन द्वारा अपरदन के कारण कोमल शैल आसानी से कट जाती है, परन्तु कठोर शैल के अवशेष भाग ऊंचे-नीचे टीलों के रुप में बच जाते हैं। इस तरह के टीलों या टापुओं को इन्सेलबर्ग कहा जाता है।

9. क्रॉलर (Crawlers)

28-Oct-2025

क्रॉलर वह स्वचालित सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो इंटरनेट पर वेबपृष्ठों को क्रमबद्ध रूप से खोजकर उनकी सामग्री का विश्लेषण एवं सूचनाओं का संकलन करता है ताकि उन्हें सर्च इंजन के डेटाबेस में इंडेक्स किया जा सके। इसे वेब क्रॉलर, स्पाइडर या बॉट भी कहा जाता है।

10. वॉटरबोर्डिंग (Waterboarding) 

27-Oct-2025

वॉटरबोर्डिंग वास्तव में एक यातना का रूप है। इसमें पीड़ित के चेहरे पर कपड़ा रखकर उस पर बार-बार पानी डाला जाता है, जिससे व्यक्ति को ऐसा अनुभव होता है मानो वह डूब रहा हो या दम घुट रहा हो। यह न केवल शारीरिक पीड़ा देता है, बल्कि भय, आतंक और मानसिक आघात भी उत्पन्न करता है।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR