New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

स्वदेशी मिसाइल डिफेंस सिस्टम ‘समर’ (Indigenous missile defense system SAMAR)

प्रारंभिक परीक्षा – ‘समर’ (SAMAR)
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-3  

चर्चा में क्यों 

भारतीय वायुसेना ने 17 दिसंबर, 2023 को SAMAR (Surface to Air Missile for Assured Retaliation) एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया।

missile-defense-system

प्रमुख बिंदु 

  • यह परीक्षण आंध्र प्रदेश स्थित सूर्यलंका वायुसेना स्टेशन पर आयोजित अस्त्रशक्ति-2023 अभ्यास के दौरान किया गया।
  • वायुसेना ने समर का विकास, हवा से हवा में मार करने वाली रूसी मिसाइल प्रणाली का इस्तेमाल करके सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का विकास किया है।
  • SAMAR वायु रक्षा प्रणाली को दिल्ली स्थित मेंटिनेंस कमांड के तहत आने वाली एक इकाई 7-BRD द्वारा विकसित किया गया है।
  • समर सिस्टम 2 से 2.5 मैक की रफ्तार से मार करने वाली मिसाइलों से हवाई लक्ष्यों को निशाना बना सकता है।
  • इसमें ट्विन टारेट लांच प्लेटफार्म है जो खतरे के आधार पर एक-एक करके या एक साथ दो मिसाइलों को लांच करने में सक्षम है।
  • उल्लेखनीय है कि वायुसेना की मेंटिनेंस कमांड ने लड़ाकू विमानों, परिवहन विमानों, हेलीकाप्टरों और जमीन पर स्थित हथियार प्रणालियों में उपयोग किए जाने वाले कई पुर्जों और उपकरणों को देश में ही बनाने में सफलता हासिल की है।

प्रमुख विशेषताएं 

  • ध्वनी की रफ्तार से दो से दाई गुना गति से हमले को रोकने में सक्षम है।
  • समर वायु रक्षा प्रणाली आसमान से हुए दुश्मन के हमले को नाकाम करने के लिए विकसित की गई है।
  • इसे ट्विन-टूरट लॉन्च प्लेटफॉर्म से दागा जा सकता है।
  • यह प्लेटफॉर्म एक साथ दो या साल्वो मोड (एक के बाद एक) मिसाइलें दाग सकता है।
  • हमले के प्रारूप का निर्णय आवश्यकता के अनुसार लिया जा सकता है।
  • आत्मनिर्भरता हासिल करने एवं  रखरखाव कमान ने लड़ाकू विमानों, परिवहन विमानों, हेलिकॉप्टरों और जमीन से उपयोग होने वाली हथियार प्रणालियों के लिए जरूरी कई तरह के कलपुर्जों  व उपकरणों का घरेलू निर्माण शुरू किया गया है।
  • इसके साथ ही, एचएएल (HAL) के साथ बीआरडी (BRD) भी सेना के एसयु-30 और मिग-29 जेट के रखरखाव को बेहतर करने के लिए काम कर रहे हैं।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।

  1. भारतीय वायुसेना ने स्वदेशी मिसाइल डिफेंस सिस्टम 'समर' का 17 दिसंबर, 2023 को सफल परीक्षण किया।
  2. समर वायु रक्षा प्रणाली को दिल्ली स्थित मेंटिनेंस कमांड के तहत आने वाली एक इकाई 7-BRD द्वारा विकसित किया गया है।
  3. समर सिस्टम 2 से 2.5 मैक की रफ्तार से मार करने वाली मिसाइलों से हवाई लक्ष्यों को निशाना बना सकता है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल एक

(b) केवल दो 

(c) सभी तीनों 

(d) कोई भी नहीं 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न: – समर (SAMAR) एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम क्या है? समर (SAMAR) एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम के प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।

स्रोत: ANI 

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR