New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास सीमा पार रेल लाईन

प्रारंभिक परीक्षा - समसामयिकी
मुख्य परीक्षा - सामान्य अधययन, पेपर-2

चर्चा में क्यों-

भारत और नेपाल के बीच 'जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास सीमा पार रेल लाईन' के दूसरे खंड 'कुर्था-बिजलपुरा रेलखंड' को 16 जुलाई 2023 से व्यापार के लिए खोल दिया गया।

मुख्य बिंदु-

  • भारत सरकार 'जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास सीमा पार रेललाइन' के दूसरे चरण 'कुर्था-बिजलपुरा लाइन' के निर्माण के लिए अनुदान सहायता प्रदान कर रही है, जिसकी कुल परियोजना लागत 783.83 करोड़ रुपये है।
  • जून 2023 में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' की भारत यात्रा के दौरान' कुर्था-बिजलपुरा रेलखंड' नेपाल सरकार को सौंप दिया गया था।
  • अप्रैल 2022 में 'जयनगर से कुर्था तक का पहला चरण' आधिकारिक तौर पर खोला गया था और तब से इसका उपयोग किया जा रहा है। तीसरे चरण के लिए अभी भी भूमिका अधिग्रहण किया जा रहा है, जो बिजलपुरा और बरदीबास को जोड़ेगा।
  • 'कुर्था-बिजलपुरा लाइन' की कुल लंबाई 17.3 किलोमीटर है और इस खंड पर पांच स्टेशन कुर्था, पिपरादी, लोहारपट्टी, सिंग्याही और बिजलपुरा हैं।
  • यह रेल खंड 68.7 किलोमीटर लंबी 'जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास सीमा पार रेललाइन परियोजना' का दूसरा चरण है।

जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास सीमा पार रेललाइन परियोजना के बारे में-

  • यह परियोजना इरकॉन द्वारा शुरू की जा रही है और सभी रेल इंजीनियरिंग और बुनियादी ढांचे के काम पूरे हो चुके हैं।
  • इस मार्ग पर रेल सेवा संचालित करने के लिए 'कोंकण रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड' (KRCL) द्वारा1600 एचपी डेमू यात्री रैक के 2 सेट की आपूर्ति की गई है।
  • नेपाल रेलवे कंपनी द्वारा KRCL को इस लाइन के संचालन और रख रखाव को चलाने के लिए तब तक विचार किया जा रहा है जब तक कि नेपाल रेलवे कंपनी स्वयं ऐसा करने में सक्षम न हो जाए।
  • भारत सरकार द्वारा यात्री ट्रेन परिचालन शुरू करने के लिए एक 'मसौदा मानक संचालन प्रक्रिया' (SOP) तैयार किया गया है और नेपाल रेलवे के साथ साझा किया गया है।
  • भारतीय रेलवे नेपाल रेलवे कंपनी के साथ जानकारी, संचालन और रख रखाव प्रक्रियाओं को साझा करने के साथ-साथ नेपाल के अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान कर के बी.जी.सेवा (BG service) चलाने में नेपाल को पूर्ण सहयोग दे रहा है।
  • 'जयनगर- कुर्था-बरदीबास' के बीच रेल सेवा शुरू करने के लिए नेपाल और भारत दोनों मिल कर काम कर रहे हैं।
  • यह नेपाल में पहली ब्रॉडगेज यात्री रेल सेवा होगी। इससे पहले 2014 तक जयनगर और जनकपुर के बीच नेपाल द्वारा संचालित नैरोगेज सेवा चल रही थी।
  • जयनगर भारत-नेपाल सीमा से 4 किमी दूर है। इस मार्ग पर नेपाल का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल जनकपुर है, जो जयनगर से 29 किलोमीटर दूर है।
  • इस परियोजना के पहले चरण के रूप में बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर से रेललाइन को नेपाल के कुर्था से जोड़ा गया है।
  • जयनगर-कुर्था खंड की लंबाई 34.90 किमी है।
  • यह 'जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास रेल (68.72किमी) परियोजना'का एक हिस्सा है जिसे पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किया गया है।
  • भारत सरकार दूसरे चरण' कुर्था-बिजलपुरा लाइन' के निर्माण के लिए अनुदान सहायता प्रदान कर रही है, जिसकी कुल परियोजना लागत 783.83 करोड़ रुपये है।
  • नेपाल सरकार द्वारा परियोजना के लिए जमीन सौंपने के बाद बिजलपुरा के बाद बरदीबास तक नई लाइन का निर्माण किया जाएगा।

भारत – नेपाल संबंधो का नया आधार-

  • यह परियोजना वर्तमान में नेपाल में भारत द्वारा कार्यान्वित की जार ही कनेक्टिविटी परियोजनाओं की शृंखला का एक तत्व है।
  • इससे भारत और नेपाल के बीच भौतिक कनेक्टिविटी बढ़ेगी, जो भारत सरकार की' नेबर हुडफर्स्ट नीति' का एक महत्वपूर्ण तत्व है।
  • इस परियोजना के कार्यान्वयन से पूरे नेपाल में सुरक्षित, सस्ती और त्वरित परिवहन तक पहुंच का विस्तार होगा।
  • नेपाल के भौतिक अवसंरचना और परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला ने नेपाल के बुनियादी ढांचे के विकास, विशेष रूप से रेल उद्योग का समर्थन जारी रखने के लिए भारत सरकार की सराहना की।
  • श्री प्रकाश ज्वाला ने कहा कि यह रेल कनेक्टिविटी दोनों देशों के बीच लोगों के बीच संबंधों को काफी मजबूत करेगी और नेपाल की अर्थव्यवस्था तथा पर्यटन को बढ़ाएगी।
  • इस मिशन के उपप्रमुख प्रसन्ना श्रीवास्तव ने  दोनों देशों के लोगों के लाभ के लिए विकास सहयोग को और मजबूत करने के लिए काम करने की भारत सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न-जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास सीमा पार रेल लाईन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर कीजिए।

1. यह रेल लाईन का निर्माण भारत तथा नेपाल के द्विपक्षीय समझौतों के आधार पर किया जा रहा है।
2. हाल ही में इस रेल लाईन के दूसरे खंड बिजलपुरा-बरदीबास को व्यापार के लिए खोला गया।
3. इसके पहले खंड कुर्था-बिजलपुरा लाइन को2022 में प्रारंभ किया गया।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीनों
(d) कोई नहीं

उत्तर- (a)
मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- ट्रैक-2 कूटनीति से क्या आशय है? भारत- नेपाल संबंधो को प्रगाढ़ बनाने में जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास सीमा पार रेल लाईन की भूमिका स्पष्ट करें।

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR