New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

मेरी जिंदगी मेरा स्वच्छ शहर अभियान 

प्रारंभिक परीक्षा - मेरी जिंदगी मेरा स्वच्छ शहर, लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट
मुख्य परीक्षा : सामान्य अध्ययन प्रश्नप्रत्र 3 – पर्यावरण संरक्षण

सन्दर्भ 

  • हाल ही में, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा 'मेरी जिंदगी , मेरा स्वच्छ शहर' अभियान शुरू किया गया।

मेरी जिंदगी मेरा स्वच्छ शहर

  • यह अभियान अपशिष्ट प्रबंधन पर केंद्रित है और रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल(RRR) के सिद्धांतों को बढ़ावा देता है।
  • इसका उद्देश्य जागरूकता का प्रसार करना और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए स्थायी दैनिक आदतों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के तहत कचरे को कम करने, पुन: उपयोग और पुनर्चक्रण के प्रति नागरिकों की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।
  • यह पर्यावरण संरक्षण के लिए स्थायी दैनिक आदतों को अपनाने के मिशन लाइफ के उद्देश्य के अनुरूप है।

मेरी जिंदगी मेरा स्वच्छ शहर अभियान के उद्देश्य

  • इस अभियान में RRR केंद्र स्थापित करना शामिल है, जहां नागरिक पुन: उपयोग या रीसाइक्लिंग के लिए कपड़े, जूते, किताबें, खिलौने और प्लास्टिक जैसी वस्तुओं का योगदान कर सकते हैं।
  • एकत्र की गई वस्तुओं को एक चक्रीय अर्थव्यवस्था की दृष्टि से संरेखित करते हुए नए उत्पादों में बदल दिया जाएगा।
  • RRR दृष्टिकोण शिल्पकारों, रिसाइकलरों, स्वयं सहायता समूहों, उद्यमियों और स्टार्टअप को कचरे को विभिन्न उत्पादों में बदलने के लिए सशक्त बनाता है।

लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट पहल (मिशन लाइफ)

  • इस 'लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट– लाइफ मूवमेंट' पहल की शुरुआत भारत द्वारा की गयी।
  • 2021 के ग्लासगो में 26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP26) के दौरान भारत द्वारा 'लाइफ' अभियान का विचार पेश किया गया था।
  • यह पहल पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली को बढ़ावा देती है, जो 'मनुष्य और विनाशकारी खपत' की जगह पर 'मनुष्य और जानबूझकर उपयोग' पर केंद्रित है।
  • यह पहल दुनिया भर के लोगों, समुदायों और संगठनों को पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शुरू की गयी है।
  • इस अभियान का उद्देश्य एक ऐसी जीवन शैली अपनाना है, जो हमारे ग्रह के अनुरूप हों और इसे नुकसान ना पहुंचाये। 
  • ऐसी जीवन शैली अपनाने वालों को "प्रो–प्लैनेट पीपल" कहा जाता है।
  • इसके पहल के अंतर्गत शिक्षाविदों, विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों आदि से विचारों और सुझावों को आमंत्रित करने के लिए 'लाइफ ग्लोबल कॉल फॉर पेपर्स' की शुरुआत भी की गई है।
  • लाइफ मिशन अतीत से सीख लेता है, वर्तमान में संचालित होता है और भविष्य पर ध्यान केंद्रित करता है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR