New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

नॉर्थ टेक संगोष्ठी (North Tech Symposium)

प्रारंभिक परीक्षा- नॉर्थ टेक संगोष्ठी (North Tech Symposium)
 मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-

चर्चा में क्यों

हाल ही में नॉर्थ टेक संगोष्ठी जम्मू में आयोजित हुआ।

Symposium

प्रमुख बिंदु :

  • उत्तरी कमान, एसआईडीएम और आईआईटी जम्मू द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित संगोष्ठी में भारतीय रक्षा कंपनियों द्वारा अत्याधुनिक सैन्य प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया गया।
  • भारतीय सेना के लिए विकसित एआई-आधारित ऑटोनॉमस मल्टी वेपन एंगेजमेंट सिस्टम (Anti Drone System) को प्रदर्शित किया गया।
  • भारतीय सेना के लिए विकसित बहु-उपयोगिता वाले उपकरण (MULE) को भी  प्रदर्शित किया गया।
  • एमएसएमडब्ल्यू (MSMWs) डीआरडीओ (DRDO), डीपीएसयू (DPSU) सिम्युलेटर डेवलपमेंट डिवीजन (Simulator Development Division) आदि सहित लगभग 180 भारतीय रक्षा कंपनियों की सक्रिय भागीदारी रही।
  • संयुक्त सेना-उद्योग विभाजन के माध्यम से ज्ञान प्रसार के लिए इस इंटरैक्टिव मंच का उद्देश्य मेक इन इंडिया जैसी सरकारी पहल को आगे बढ़ाना है।
  • इस प्रदर्शनी में  अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों और नवीन उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।
  • यह भारतीय रक्षा उद्योग और सेना के बीच विचारों के पारस्परिक आदान-प्रदान के लिए एक आदर्श मंच के रूप में भी काम करता है।
  • इसमें प्रदर्शित प्रौद्योगिकियों और उत्पादों में व्यापक कैनवास शामिल रहा  जिनमें प्रमुख है, निगरानी और स्थितिजन्य जागरूकता, सामरिक गतिशीलता, मारक क्षमता, सैनिक/बल सुरक्षा, संचार, लड़ाकू चिकित्सा सुविधा, रोबोटिक्स, सिमुलेटर और प्रशिक्षण सहायता इत्यादि।

प्रश्न:  निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. हाल ही में नॉर्थ टेक संगोष्ठी जम्मू में आयोजित हुआ।
  2. यह संगोष्ठी भारतीय रक्षा उद्योग और सेना के बीच विचारों के पारस्परिक आदान-प्रदान के लिए एक आदर्श मंच का काम करता है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल 1

(b) केवल

(c) कथन 1 और 2 

(d) न तो 1 ना ही 2 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न: नॉर्थ टेक संगोष्ठी के महत्व का उल्लेख कीजिए।

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR