New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

तुंगारेश्वर वन्यजीव अभयारण्य(Tungareshwar Wildlife Sanctuary)

प्रारंभिक परीक्षा- तुंगारेश्वर वन्यजीव अभयारण्य
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-

चर्चा में क्यों

मुंबई में सूर्या क्षेत्रीय जल आपूर्ति परियोजना (Surya Regional Water Supply Project) ने तुंगारेश्वर सुरंग का निर्माण कार्य पूरा किया।

Tungareshwar

प्रमुख बिंदु :

  • तुंगारेश्वर वन्यजीव अभयारण्य को पार करने के लिए 4.6 किमी लंबी भूमिगत सुरंग का निर्माण कार्य समाप्त हो गया है।
  • पानी को इस सुरंग के माध्यम से चेन मास्टर बैलेंसिंग जलाशय (एमबीआर) तक पहुंचाया जाएगा और फिर जलाशय से जल को   वितरित किया जाएगा।
  • सूर्या क्षेत्रीय जल आपूर्ति परियोजना मुंबई से 75 किमी उत्तर पालघर जिले में वसई और विरार के पूर्व में एक पठार पर स्थित है।

तुंगारेश्वर वन्यजीव अभयारण्य

  • 85 वर्ग किमी में फैला तुंगारेश्वर वन्यजीव अभयारण्य संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान और तानसा वन्यजीव अभयारण्य के बीच एक गलियारा बनाता है।
  • यह पहाड़ी इलाकों, घने जंगलों और छोटी नदियों या झरनों द्वारा आच्छादित है।
  • यहाँ तीन अलग-अलग प्रकार के वन हैं - शुष्क पर्णपाती, नम पर्णपाती, और अर्ध सदाबहार।
  • इसकी सीमाओं के भीतर कई प्राचीन मंदिर हैं, जिनमें सबसे प्रसिद्ध तुंगारेश्वर मंदिर है, जो भगवान शिव को समर्पित है।
  • तुंगारेश्वर को वर्ष 2003 में वन्यजीव अभयारण्य घोषित किया गया था।
  • तुंगारेश्वर एक पहाड़ी पठार है जो मुंबई के उपनगरीय क्षेत्रों विरार और वसई के बीच स्थित है। 
  • जैव विविधता से समृद्ध इस क्षेत्र में ओरिएंटल ड्वार्फ किंगफिशर, तेंदुआ, जंगली वराह, बार्किंग डियर, लंगूर, बोनट एवं रीसस मकाक, क्रेस्टेड सर्पेंट-ईगल, सफेद आँखों वाला बज़र्ड, ओरिएंटल हनी-बज़र्ड, एमरल्ड डव और हार्ट-स्पॉटेड वुडपीकर पाए जाते हैं।

प्रश्न:  निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. तुंगारेश्वर वन्यजीव अभयारण्य को वर्ष 2003 में वन्यजीव अभयारण्य घोषित किया गया था।
  2. तुंगारेश्वर वन्यजीव अभयारण्य में  तीन शुष्क पर्णपाती, नम पर्णपाती, और अर्ध सदाबहार वन पाएं जाते  हैं। 

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

 (a) केवल 1  

(b) केवल 2  

(c) कथन 1 और 2 

(d) न तो 1 ना ही 2 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न :  वन्यजीव अभयारण्य क्या है ? वन्यजीव अभयारण्य जैव विविधता को समृद्ध करने में महत्वपूर्ण योगदान देते है टिप्पणी कीजिए।

स्रोत: एफपीजे

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR