New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

विश्व विरासत सप्ताह

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी
मुख्य परीक्षा- समान्य अध्ययन, पेपर-1

संदर्भ-

  • भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) 19 से 26 नवंबर तक देश भर में विश्व विरासत सप्ताह का आयोजन कर रहा है।

world-heritage-day

मुख्य बिंदु-

  • 19 नवंबर,2023 को एएसआई के पूर्व अधीक्षक पुरातत्वविद् टी. सथियामूर्ति ने देश में स्थित पुरातात्विक स्मारकों और स्थलों को संरक्षित करने का आह्वान किया।
  • 20 नवंबर,2023 को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मदुरै में इस आयोजन को संबोधित किया।
  • भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, त्यागराजार कॉलेज, मदुरै के सहयोग से मदुरै में स्थित "दक्षिण तमिलनाडु में रॉक कट मंदिर" (8वीं शताब्दी ई.-13वीं शताब्दी ई.) की थीम पर एक प्रदर्शनी का आयोजन करेगा।
  • सप्ताह भर चलने वाले इस समारोह के दौरान तंजावुर के बृहदेश्वर मंदिर, तिरुचि में निचली चट्टान को काटकर बनाया गया गुफा मंदिर, थिरुमायम, पुडुकोट्टई जिले में थिरुमायम किला और चित्राल, कन्याकुमारी में भगवती अम्मन मंदिर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
  • विश्व धरोहर स्थलों सहित भारत की मूर्त और अमूर्त विरासत के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ बातचीत की जाएगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
  • छात्रों में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत संपत्तियों के बारे में जागरूकता पैदा करना महत्वपूर्ण है। 
  • छात्रों को छोटी उम्र से ही देश की समृद्ध विरासत के मूल्य की सराहना करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
  • भारत में 42 विश्व धरोहर स्थल हैं।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- भगवती अम्मन मंदिर किस स्थान पर स्थित है?

(a) कन्याकुमारी

(b) खजुराहो

(c) मदुरै

(d) वारंगल

उत्तर- (a)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- छात्रों में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत संपत्तियों के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने में विश्व विरासत सप्ताह किस प्रकार सहयोगी होगा। विवेचना कीजिए।

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR