New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 22 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

मेगा इन्वेस्टमेंट टेक्सटाइल्स पार्क योजना 【Mega Investment Textiles Parks (MITRA) Scheme】

  • हाल ही में, वित्त मंत्री ने देश में वस्त्र क्षेत्र को विनिर्माण व निर्यात का केंद्रबिंदु बनाने तथा प्रमुख वैश्विक निर्यातक बनाने के उद्देश्य से ‘मेगा इन्वेस्टमेंट टेक्सटाइल्स पार्क’ की स्थापना का प्रस्ताव दिया है। इसके तहत 3 वर्ष में 7 टेक्सटाइल पार्क स्थापित किये जाने की योजना है।
  • ये पार्क विश्व स्तर के बुनियादी ढाँचे तथा प्लग-एंड-प्ले सुविधाओं से युक्त होंगे, जिन्हें वस्त्र उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (Production-Linked Incentive scheme) योजना के अतिरिक्त स्थापित किया जाएगा। कपड़ा और ऑटोमोबाइल सहित 10 प्रमुख क्षेत्रों के लिये पूर्व में घोषित पी.एल.आई. योजना भारत को आत्मनिर्भर बनाने, विनिर्माण को बढ़ावा देने और निर्यात बढ़ाने में सहायक होगी।
  • कृषि के बाद वस्त्र क्षेत्र (Textile Sector) भारत का दूसरा सबसे बड़ा रोज़गार सृजनकर्ता क्षेत्र है। वस्त्र और परिधान निर्यातक के रूप में विश्व में पाँचवाँ स्थान प्राप्त होने के बावजूद भारत अपनी क्षमता का पूरा प्रयोग नही कर पाया है। मित्र योजना वस्त्र उद्योग को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने, बड़े निवेश को आकर्षित करने के साथ-साथ रोज़गार सृजन और वस्त्र निर्यात को बढ़ावा देगी।
  • भारतीय वस्त्र उद्योग बांग्लादेश, वियतनाम, तुर्की, पूर्वी यूरोप के देशों, इथियोपिया, मैक्सिको और अन्य अमेरिकी देशों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा है। केंद्र और राज्य सरकारें आपसी समन्वय स्थापित कर भारतीय वस्त्र उद्योग को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने के लिये श्रम सुधारों सहित कई कदम उठा रही हैं।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR