New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

शॉर्ट न्यूज़ : 21 मार्च , 2024

शॉर्ट न्यूज़ : 21 मार्च , 2024


ग्रिड-इंडिया को मिनीरत्न कंपनी का दर्जा

त्रिनेत्र ऐप 2.0

मिशन 414

युद्धक टैंकों के लिए स्वदेशी इंजन का पहला परीक्षण


ग्रिड-इंडिया को मिनीरत्न कंपनी का दर्जा

Grid-India

  • ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड (ग्रिड-इंडिया) को मिनीरत्न श्रेणी-I केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम का दर्जा प्रदान किया गया 

ग्रिड-इंडिया

  • यह भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय का एक प्रभाग है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी 
  • कार्य 
  • भारतीय विद्युत प्रणाली के त्रुटिहीन और निर्बाध संचालन की देखरेख करना 
  • विद्युत शक्ति का कुशल हस्तांतरण सुनिश्चित करना इत्यादि 

    महारत्‍न, नवरत्‍न तथा मिनीरत्‍न

    • केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (CPSE) को उन्हें होने वाले लाभ और नेट वर्थ के आधार पर तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है –
    • महारत्‍न
    • नवरत्‍न
    • मिनीरत्‍न
    • मिनीरत्न को मिनीरत्न श्रेणी-I तथा मिनीरत्न श्रेणी-II में वर्गीकृत किया गया है। 

    महारत्‍न दर्जा प्राप्त करने के मानदंड

    • पहले से नवरत्‍न का दर्जा प्राप्त का प्राप्त हो। 
    • विगत तीन वर्ष का औसत वार्षिक लाभ 5,000 करोड से अधिक हो। 
    • विगत तीन वर्ष की औसत वार्षिक नेट वर्थ 15,000 करोड से अधिक हो।
    • विगत तीन वर्ष का औसत वार्षिक टर्न ओवर 25,000 करोड से अधिक हो।
    • महत्वपूर्ण वैश्विक उपस्थिति/अंतर्राष्ट्रीय संचालन होना चाहिए। 
    • SEBI के नियमों के तहत न्यूनतम निर्धारित सार्वजनिक शेयरधारिता के साथ भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हो।

    नवरत्‍न दर्जा प्राप्त करने के मानदंड

    • पहले से मिनीरत्न श्रेणी-I का दर्जा प्राप्त हो। 
    • विगत पाँच वर्षों में से तीन में समझौता ज्ञापन प्रणाली के तहत बहुत अच्छी या उत्कृष्ट रेटिंग प्राप्त की हो।
    • निम्नलिखित छह प्रदर्शन मापदंडों में 60 अंक या उससे अधिक का स्कोर प्राप्त किया हो –
    • प्रति शेयर कमाई-10 अंक
    • शुद्ध पूंजी और शुद्ध लाभ- 25 अंक
    • उत्पादन की कुल लागत के सापेक्ष जनशक्ति(Manpower) पर आने वाली लागत-15 अंक
    • कारोबार पर ब्याज और करों से पहले अर्जित लाभ - 15 अंक
    • नियोजित पूंजी के लिए मूल्यह्रास, ब्याज और करों से पहले अर्जित लाभ - 15 अंक
    • अंतर-क्षेत्रीय प्रदर्शन- 20 अंक

    मिनीरत्न श्रेणी-I दर्जा प्राप्त करने के मानदंड

    • विगत तीन वर्षों में निरंतर लाभ अर्जित किया हो। 
    • विगत तीन वर्षों में कम-से-कम एक वर्ष में कर पूर्व 30 करोड़ रूपए या अधिक का लाभ अर्जित किया हो। 
    • सकारात्मक निवल मूल्य हो।

    मिनीरत्न श्रेणी-II दर्जा प्राप्त करने के मानदंड

    • विगत तीन वर्षो में निरंतर लाभ अर्जित किया हो।
    • सकारात्मक निवल मूल्य हो।

    त्रिनेत्र ऐप 2.0

    Trinetra-App

    • उत्तर प्रदेश पुलिस की सहायता के लिए त्रिनेत्र ऐप 2.0 लांच किया गया है 
    • इसे अपराध की रोकथाम और जांच में मदद के लिए विकसित किया गया है।
    • त्रिनेत्र ऐप डेटाबेस के तहत 9.32 लाख से अधिक आपराधिक रिकॉर्ड को डिजिटल किया गया है।
    • इससे पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा जांच के दौरान संदिग्धों की पहचान करने में मदद मिलेगी।
    • इसका उपयोग इंस्पेक्टर और उससे ऊपर रैंक के सभी पुलिसकर्मी कर सकते हैं।
    • पुलिस कर्मी ऐप के माध्यम से अपराध से संबंधित जानकारी जैसे अपराध इतिहास, एफआईआर विवरण, पूछताछ रिपोर्ट, ऑडियो रिकॉर्डिंग, तस्वीरें इत्यादि प्राप्त कर सकते हैं।
    • यह आवाज के नमूनों के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की भी सुविधा प्रदान करेगा।
    • यह फोटोग्राफ लिंकिंग और चेहरे की पहचान तकनीक के माध्यम से लापता व्यक्तियों की खोज की सुविधा भी प्रदान करेगा।

    मिशन 414

    • हाल ही में निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश के 414 मतदान केंद्रों पर अधिकतम मतदान सुनिश्चित करने के लिए ‘मिशन 414’ अभियान शुरू किया है।
      • इन मतदान केंद्रों पर पिछले लोकसभा चुनाव में 60% से कम मतदान हुआ था।
    • इन मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया जाएगा।
    • यहाँ जागरूकता अभियान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
    • पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को मतदान करने के लिए बच्चों द्वारा बनाए गए विशेष निमंत्रण कार्ड दिए जाएंगे।
    • आयोग ने महिलाओं को अपने मतदान करने के लिए 'महिला प्रेरकों' को नियुक्त किया है।

    हिमाचल प्रदेश  

    • इसकी सीमा उत्तर में जम्मू-कश्मीर से, दक्षिण-पश्चिम में पंजाब से, दक्षिण में हरियाणा से, दक्षिण-पूर्व में उत्तराखंड से तथा पूर्व में तिब्बत(चीन) से लगती है।
    • राजधानी – शिमला
    • मुख्यमंत्री - सुखविन्द्र सिंह सुक्खू
    • राज्यपाल - शिव प्रताप शुक्ला
    • राज्य पशु - हिम तेन्दुआ
    • राज्य पक्षी - जुजुराना

    युद्धक टैंकों के लिए स्वदेशी इंजन का पहला परीक्षण

    BEML

    • हाल ही में युद्धक टैंकों के लिए पहले स्वदेशी 1500 हॉर्स पावर (HP) इंजन का परीक्षण मैसूर(कर्नाटक) में किया।
    • इसका निर्माण भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) ने किया है 
    • इस इंजन में उच्च शक्ति-से-वजन अनुपात, उच्च ऊंचाई, उप-शून्य तापमान और रेगिस्तानी वातावरण सहित चरम स्थितियों में संचालन क्षमता जैसी "अत्याधुनिक विशेषताएं" हैं।
    • यह देश की रक्षा क्षमताओं को आगे बढ़ाने और स्वदेशी तकनीकी नवाचार में मील के पत्थर हासिल करने में उनके योगदान का प्रतीक है।

    प्रश्न – हाल ही में किस राज्य में पुलिस की सहायता के लिए त्रिनेत्र ऐप 2.0 लांच किया गया ?

    (a) बिहार 

    (b) दिल्ली 

    (c) उत्तर प्रदेश

    (d) पंजाब


    Have any Query?

    Our support team will be happy to assist you!

    OR