New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 22 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

शॉर्ट न्यूज़ : 23 जनवरी , 2023

शॉर्ट न्यूज़ : 23 जनवरी , 2023


Liquefied Natural Gas (LNG)

ChatGPT


Liquefied Natural Gas (LNG)

तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी)

  • भूमिगत हाइड्रोकार्बन निक्षेपों से निकाली गई गैस में हाइड्रोकार्बन घटकों का एक अलग मिश्रण होता है, जिसमें आमतौर पर एथेन (C2H6), प्रोपेन (C3H8) और ब्यूटेन (C4H10) के साथ ज्यादातर मीथेन (CH4) शामिल होते हैं।
  • एलएनजी गंधहीन, रंगहीन, गैर विषैली गैस है।
  • यह एक प्राकृतिक गैस है जिसे ठंडा करने की प्रक्रिया के माध्यम से एक तरल अवस्था में कम कर दिया गया है। 

एलएनजी कैसे बनता है?

  • एलएनजी को -161°C (-259F) तक ठंडा करके, प्राकृतिक गैस को तरल अवस्था में बदलकर बनाया जाता है। 
  • यह प्रक्रिया इसे अपने मूल गैर-तरल मात्रा के 1/600 वें और पानी के आधे वजन तक कम कर देती है। 

lng-process

उपयोग 

  • प्राकृतिक गैस ऊर्जा का एक 'पारंपरिक' स्रोत है, यह पहले से ही हमारे घरों को गर्म करने से लेकर खाना पकाने और परिवहन तक कई प्रकार के कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है। 

LNG अन्य प्राकृतिक गैसों की तुलना में अधिक स्वच्छ क्यों है?

  • LNG कोयले की तुलना में 40% कम कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) और तेल की तुलना में 30% कम उत्पादन करता है, जो इसे जीवाश्म ईंधनों में सबसे स्वच्छ बनाता है।
  • यह कालिख, धूल या कणों का उत्सर्जन नहीं करता है और नगण्य मात्रा में सल्फर डाइऑक्साइड, पारा और पृथ्वी के वायुमंडल के लिए हानिकारक माने जाने वाले अन्य यौगिकों का उत्पादन करता है।
  • इसमें जीवाश्म ईंधन के अन्य रूपों की तुलना में कम कार्बन होता है।

ChatGPT

खबरों में क्यों?

  • हाल ही में, OpenAI  नामक कंपनी ने उपयोगकर्ताओं के लिए AI चैटबॉट, ChatGPT को प्रस्तुत किया।

chatgpt

ChatGPT

  • चैट जीपीटी Chat GPT (Generative Pre-trained Transformer) ओपन एआई द्वारा तैयार किया गया एक ऐसा डीप मशीन लर्निंग बेस्ड चैट बॉट है, जो आपके द्वारा पूछे गए सवालों के लगभग सटीक उत्तर देता है। 
  • Chat GPT गूगल सर्च इंजन की तरह काम करता है लेकिन इसका जवाब देने का तरीका गूगल से काफी अलग है। 
  • गूगल जहाँ आपको किसी भी Query के जवाब में अनेक सारी वेबसाइटों के लिंक देता हैं, वहीँ दूसरी ओर Chat GPT आपके सवाल का सीधा जवाब देता है। 
  • चैटबॉट को रेनफोर्समेंट लर्निंग फ्रॉम ह्यूमन फीडबैक (RLHF) का उपयोग करके भी प्रशिक्षित किया गया है।

Chat GPT की विशेषतायें 

Chat GPT की कुछ प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं –

  • Chat GPT आपके सवाल के विस्तृत जवाब आर्टिकल के रूप में प्रदान करता है। 
  • कंटेंट जनरेट के लिए Chat GPT का इस्तेमाल किया जा सकता है। 
  • अपने किसी भी सवाल का जवाब रियल टाइम में प्राप्त कर सकते हैं। 
  • Chat GPT का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं। 
  • आप निबंध, एप्लीकेशन, बायोग्राफी आदि Chat GPT के द्वारा लिख सकते हैं। 

Chat GPT का इतिहास

  • Chat GPT की शुरुवात Sam Altman नाम के व्यक्ति ने साल 2015 में Elon Musk के साथ मिलकर की थी। 
  • इसके बाद बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने Chat GPT में निवेश किया, और 30 नवम्बर 2022 को Chat GPT को एक प्रोटोटाइप के रूप में लांच किया गया।  

Chat GPT काम कैसे करता है?

  • Chat GPT के काम करने के तरीके को समझने के लिए हम इसके फुल फॉर्म को समझ लेते हैं। 
  • Generative का मतलब होता है जनरेट करने वाला या बनाने वाला। 
  • Pre-Trained का मतलब है जो पहले से ही ट्रेन है और इसे ट्रेन करने की जरुरत नहीं है। 
  • Transformer का मतलब होता है ऐसा मशीन लर्निंग मॉडल जो दिए गए टेक्स्ट को समझ लेता है

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR