New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

शॉर्ट न्यूज़ : 29 मार्च , 2024

शॉर्ट न्यूज़ : 29 मार्च , 2024


राष्‍ट्रीय सुशासन केंद्र (NCGG)

'फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज'

फाइटर जेट तेजस MK-1A

गुलालगोटा


राष्‍ट्रीय सुशासन केंद्र (NCGG)

NCGG

  • हाल ही में, राष्ट्रीय सुशासन केंद्र में कंबोडिया के सिविल सेवकों के लिए चौथा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ
  • विदेश मंत्रालय की साझीदारी में, राष्‍ट्रीय सुशासन केंद्र (NCGG) ने 17 देशों (बांग्लादेश, केन्या, तंजानिया, ट्यूनिशिया, सेशेल्स, गाम्बिया, मालदीव, श्रीलंका, अफगानिस्तान, लाओस, वियतनाम, इथियोपिया, इरेट्रिया, नेपाल, भूटान, म्यांमार और कंबोडिया) के प्रशासनिक अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया है।

राष्‍ट्रीय सुशासन केंद्र

  • राष्‍ट्रीय सुशासन केंद्र का गठन भारत सरकार द्वारा वर्ष 2014 में किया गया था। 
  • NCGG, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार के तत्वावधान में एक स्वायत्त संस्थान है। 
  • इसका मुख्यालय नई दिल्ली में तथा शाखा कार्यालय मसूरी में है।
  • NCGG की स्थापना अध्ययन, प्रशिक्षण, ज्ञान साझा करने और अच्छे विचारों को बढ़ावा देने के माध्यम से शासन में सुधार लाने में सहायता के लिए की गई है। 
  • यह केंद्र सार्वजनिक नीति, शासन, सुधार, प्रशिक्षण और देश के सरकारी अधिकारियों के क्षमतावर्धन के क्षेत्र में कार्य कर रहा है।

'फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज'

Bridge

  • हाल ही में एक जहाज़ से टकरा जाने के बाद 'फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज' पुल का बड़ा हिस्सा गिर गया.
  • यह पुल अमेरिका के मैरीलैंड प्रांत के बाल्टीमोर शहर में स्थित है 
  • इसे  'की ब्रिज' के नाम से भी जाना जाता है
  • इसे वर्ष 1977 में जनता के लिए खोला गया था.
  • इसे 19वीं सदी के अमेरिकी कवि फ़्रांसिस स्कॉट की का नाम दिया गया था.
  • फ़्रांसिस स्कॉट ने अमेरिकी का राष्ट्रगान 'स्टार स्पैंगल्ड बैनर' लिखा था.
  • 2632 मीटर लंबा ये पुल पटाप्सको नदी के दूसरे छोर को बाल्टीमोर बंदरगाह से जोड़ता था.
  • पटाप्सको नदी इस स्थान पर समुद्र में मिलती है.

फाइटर जेट तेजस MK-1A

tejas

  • हाल ही में तेजस मार्क 1ए लड़ाकू विमान ने बेंगलुरु में पहली उड़ान पूरी की
  • तेजस MK-1A, LCA तेजस का एडवांस्ड वर्जन है 
  • यह 2205 किमी. प्रति घंटे की गति से हवा में उड़ सकता है 
  • यह 6 तरह की मिसाइलों को ले जाने में सक्षम है.
  • यह आधुनिक और 4+ जेनेरेशन का फाइटर एयरक्रॉफ्ट है.
  • इसमें हवा में फ्यूल भरा जा सकता है, जिससे इसकी क्षमता और बढ़ जाती है.
  • यह एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्केन्ड ऐरे रडार, बियॉन्ड विजुवल रेंज मिसाइल, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सूट से लैस है
  • इसका निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने किया है

गुलालगोटा

Gulalgota

  • हाल ही में जयपुर में लगभग 400 साल पुरानी परंपरा गुलाल गोटा मनाई गई।
  • प्राकृतिक रंगों से भरे लाख के छोटे गोल आकार के गेंदों को ‘गुलाल गोटा’ के नाम से जाना जाता है।
  • गुलाल गोटा जयपुर में मुस्लिम लाख निर्माताओं (मनिहारों) द्वारा तैयार किया जाता है
  • भारत सरकार द्वारा गुलाल गोटा निर्माताओं को "कारीगर कार्ड" प्रदान किये गए हैं
    • इससे वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
  • गुलाल गोटा को भौगोलिक संकेत (GI) टैग दिए जाने की मांग भीकी जा रही है।

प्रश्न- गुलाल गोटा किस राज्य से संबंधित है?

(a) राजस्थान

(b) उत्तर प्रदेश

(c) मध्य प्रदेश

(d) हरियाणा


Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR