New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Gandhi Jayanti Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Gandhi Jayanti Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

11वां विश्व हरित अर्थव्यवस्था शिखर सम्मेलन (WGES) 2025 – दुबई

चर्चा में क्यों ?

11वां विश्व हरित अर्थव्यवस्था शिखर सम्मेलन (WGES) 2 अक्टूबर, 2025 को दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आयोजित हुआ।

  • प्रतिभागी: 30+ देशों से 3,300+
  • थीम: “प्रभाव के लिए नवाचार: हरित अर्थव्यवस्था के भविष्य को गति देना”
  • उद्देश्य: सतत जलवायु कार्रवाई, नवाचार, समानता और वैश्विक साझेदारी को बढ़ावा देना।
  • यह सम्मेलन दुबई की जलवायु नेतृत्व और सतत विकास में वैश्विक स्थिति को दर्शाता है।

मुख्य विषय: नवाचार, समानता और नेट-ज़ीरो महत्वाकांक्षाएं

  • उद्घाटन दिवस पर चर्चा हुई:
    • प्रौद्योगिकी एकीकरण और नीतिगत ढांचे
    • जलवायु वित्त और निवेश
    • युवाओं की भागीदारी और SME नवाचार
  • नैला फारूकी (सीईओ, अरब फाउंडेशन फोरम) ने क्षेत्रीय सहयोग और समानता-आधारित जलवायु समाधानों पर जोर दिया।
  • सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में स्थानीय वास्तविकताओं पर आधारित नवाचार को बढ़ावा दिया गया।
  • शिखर सम्मेलन ने समावेशी और स्थानीय रणनीतियों की आवश्यकता पर बल दिया।

जलवायु नेताओं का वैश्विक सम्मेलन

  • लगभग 80 अंतरराष्ट्रीय वक्ता शामिल: सरकारी अधिकारी, शिक्षाविद, निवेशक और उद्योग जगत के दिग्गज।
  • उद्देश्य: जलवायु चर्चाओं को कार्यान्वयन योग्य नीतियों और साझेदारियों में बदलना।
  • प्रमुख फोकस क्षेत्र:
    • नवीकरणीय ऊर्जा परिनियोजन और संक्रमण
    • वृत्ताकार अर्थव्यवस्था (Circular Economy) मॉडल को आगे बढ़ाना
    • जलवायु जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ाना
    • हरित निवेश और वित्तपोषण तंत्र को मजबूत करना
    • युवा नेतृत्व और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना

मुख्य तथ्य

  • स्थान: दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर
  • सह-स्थित कार्यक्रम: WETEX 2025 (जल, ऊर्जा और पर्यावरण प्रौद्योगिकियाँ)
  • प्रतिभागी: 3,300+, देश: 30+, वक्ता: 80+
  • चर्चाओं का मुख्य विषय: जलवायु वित्त, SME नवाचार, नवीकरणीय ऊर्जा, वृत्तीय अर्थव्यवस्था और युवा सहभागिता।

प्रश्न :-11वां विश्व हरित अर्थव्यवस्था शिखर सम्मेलन (WGES )-2025 कहाँ आयोजित किया गया ?

(a) अबू धाबी

(b) दुबई 

(c) रियाद

(d) कतर

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X