New
Prayagraj Centre : GS Foundation Batch, Starting from 04th Oct. 2024, 8:00 AM | Call: 9555124124

मणिपुर में AFSPA को 6 महीने के लिए बढ़ाया गया

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में मणिपुर में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (AFSPA) को छह महीने के लिए बढ़ा दिया। 
  • इसमें इंफाल घाटी के अंतर्गत आने वाले 19 पुलिस थाना क्षेत्र और असम की सीमा से सटे एक क्षेत्र को शामिल नहीं किया गया है।
  • यह विस्तार 1 अक्टूबर से प्रभावी होगा।

सैन्य बल(बिशेष शक्तियां) अधिनियम  

  • वर्ष 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन को कुचलने के लिए ब्रिटिश सरकार (वायसराय लिनलिथगो) ने सशस्त्र बल ( बिशेष शक्तियां ) अध्यादेश,1942 जारी किया था 
  • इसी अध्यादेश की तर्ज पर, भारत सरकार ने 1947 में बंगाल, असम और पूर्वी बंगाल में विभाजन के कारण उत्पन्न अशांति से निपटने के लिए चार अध्यादेश जारी किए थे।
  • इन्हीं अध्यादेशों को बाद में सैन्य बल(बिशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 के रूप में पारित किया गया 

AFSPA के प्रमुख प्रावधान

  • सशस्त्र बलों को अशांत क्षेत्रों में सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने की शक्ति 
  • सुरक्षा बलों को कानून तोड़ने वाले व्यक्ति को गोली मारने का अधिकार 
  • यदि व्यक्ति की मौत - जवाबदेही गोली चलाने वाले या गोली चलाने का आदेश देने वाले अधिकारी की नहीं 
  • क्षेत्र में पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर रोक लगा सकते 
  • संदेह होने पर किसी भी स्थान की तलाशी
  • खतरा होने पर उस स्थान को नष्ट 
  • किसी भी व्यक्ति को बिना किसी वारंट के गिरफ्तार
  • हथियार ले जाने का संदेह होने पर किसी वाहन को रोककर उसकी तलाशी 

प्रश्न - सैन्य बल(बिशेष शक्तियां) अधिनियम को कब पारित किया गया था ?

(a) वर्ष 1942

(b) वर्ष 1947

(c) वर्ष 1958

(d) वर्ष 1968

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR