New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM

ग्रामीण विकास मंत्रालय और जियोमार्ट में समझौता

प्रारंभिक परीक्षा – स्वयं सहायता समूह (SHG)
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-2  

चर्चा में क्यों 

ग्रामीण विकास मंत्रालय (MoRD) ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY) के स्वयं सहायता समूहों (SHG) के उत्पादों की पहुंच बढ़ाने में मदद करने के अपने प्रयासों के लिए रिलायंस रिटेल के जियोमार्ट(JioMart) के साथ 22 दिसंबर, 2023  को एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

MoRD

प्रमुख बिंदु 

  • इस गठबंधन के साथ के स्वयं सहायता समूहों (SHG) को अपने बाजार और दृश्यता का विस्तार करने और पूरे भारत में जियोमार्ट (JioMart) के ग्राहकों को अपने क्यूरेटेड उत्पाद पेश करने का मौका मिलेगा।
  • ग्रामीण विकास मंत्रालय (MoRD) और जियोमार्ट (JioMart) के बीच साझेदारी में शामिल होने पर दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) से जुड़े सभी के स्वयं सहायता समूहों (SHG) के विक्रेताओं को अपने व्यवसाय को ऑनलाइन बढ़ाने में लाभ और मार्गदर्शन मिलेगा।
  • DAY-NRLM और जियोमार्ट (JioMart) के बीच यह साझेदारी SHG दीदियों की आय बढ़ाने की दिशा में मंत्रालय के प्रयासों को आगे बढ़ाएगी।
  • ग्रामीण विकास मंत्रालय  स्वयं सहायता समूहों की आजीविका के अवसरों में वृद्धि का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है और जियोमार्ट (JioMart) के साथ साझेदारी इस दिशा में मदद करेगी।
  • इस समझौता ज्ञापन का लक्ष्य देश में डिजिटल रिटेल इकोसिस्टम को बदलना है और विकास को सशक्त बनाना एवं  लाखों एसएचजी के डिजिटलीकरण की सुविधा प्रदान करना है।
  •  यह पहल भारत में स्थानीय कारीगरों और छोटे व्यवसायों के जीवन को बदलने और उनकी आजीविका को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
  • जियोमार्ट (JioMart) मार्केटप्लेस पर अपने खाते को नेविगेट करने और संचालित करने के लिए सेट-अप और समर्थन करने में भी मदद करेगा।
  • इसके अलावा निरंतर विकास और व्यावसायिक स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए, जियोमार्ट (JioMart) विक्रेताओं को बाज़ार में अपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद करने के लिए लॉन्च के बाद प्रशिक्षण और सहायता प्रदान करेगा एवं प्लेटफ़ॉर्म पर विभिन्न प्रकार के मार्केटिंग प्रमोशन में भाग लेने की भी पेशकश की जाएगी।
  • यह गठबंधन ग्रामीण विकास मंत्रालय (MoRD) के SARAS संग्रह ब्रांड के तहत स्वयं सहायता समूहों (SHG) को जियोमार्ट (JioMart) पर लाएगा, जो पारंपरिक वस्त्रों से लेकर पेंट्री, गृह सजावट और सौंदर्य उत्पादों तक हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों की एक श्रृंखला पेश करेगा।

दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY –NRLM)

  • दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) भारत सरकार का एक प्रमुख गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम है ।
  • यह ग्रामीण गरीबों की आजीविका में सुधार के लिए दुनिया की सबसे बड़ी पहल है।
  • इस मिशन के  चार मुख्य घटक हैं :

(a) सामाजिक गतिशीलता और ग्रामीण गरीबों के स्व-प्रबंधित और वित्तीय रूप से टिकाऊ सामुदायिक संस्थानों को बढ़ावा देना और मजबूत करना

(b) ग्रामीण गरीबों का वित्तीय समावेशन; 

(c) टिकाऊ आजीविका

(D) सामाजिक समावेशन, सामाजिक विकास और अभिसरण

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL):

RRVL

  • आरआरवीएल, अपनी सहायक कंपनियों और सहयोगियों के माध्यम से किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन एवं जीवन शैली और फार्मा उपभोग बास्केट में 18,040 डिजिटल वाणिज्य प्लेटफार्मों का एक एकीकृत नेटवर्क संचालित करता है।
  • इस  नई वाणिज्य पहल के माध्यम से 3 मिलियन से अधिक व्यापारियों के साथ साझेदारी की है।
  • इसकी एफएमसीजी सहायक कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का लक्ष्य एक बहुमुखी ब्रांड पोर्टफोलियो के तहत उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करना है जो लाखों भारतीयों की दैनिक जरूरतों को पूरा करता है।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. ग्रामीण विकास मंत्रालय (MoRD) ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY) के स्वयं सहायता समूहों (SHG) के उत्पादों की पहुंच बढ़ाने के लिए रिलायंस रिटेल के JioMart के साथ 22 दिसंबर, 2023  को एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
  2. दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) भारत सरकार का एक प्रमुख गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम है।
  3. इस मिशन के  चार मुख्य घटक हैं।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?

(a) केवल एक

(b) केवल दो 

(c) सभी तीनों 

(d) कोई भी नहीं 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न: ग्रामीण विकास मंत्रालय और जियोमार्ट में समझौते के महत्व पर प्रकाश डालिए।

स्रोत:pib  

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR