New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

ऑस्ट्रेलिया,फिलीपिंस के नौसैनिकों का अभ्यास

प्रारंभिक परीक्षा - समसामयिकी, दक्षिण चीन सागर
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-2

संदर्भ-

  • अमेरिकी नौसैनिकों द्वारा समर्थित ऑस्ट्रेलियाई और फिलिपिनो बलों ने विवादित दक्षिण चीन सागर के सामने उत्तर-पश्चिमी फिलीपीन तट पर 25 अगस्त 2023 को एक बड़े सैन्य अभ्यास में शत्रु बलों द्वारा जब्त किए गए एक द्वीप को वापस लेने का अभ्यास किया।

मुख्य बिंदु-

  • युद्ध अभ्यास में तीन देशों के लगभग 2,000 सैनिकों ने हिस्सा लिया।
  • यह दक्षिण चीन सागर में फिलीपींस और चीन के बीच तनाव बढ़ने के बाद हुआ है।
  • फिलिपिनो के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर और दौरे पर आए ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स ने फिलीपीन नौसेना बेस पर मॉक बीच लैंडिंग, हमले और सेना के हेलीकाप्टर प्रवेश को देखा।
  •  इसमें 1,200 ऑस्ट्रेलियाई, 560 फिलिपिनो और 120 अमेरिकी नौसैनिकों ने भाग लिया।
  • तीनों देश विवादित जल क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामक और टकरावपूर्ण कार्रवाइयों के सबसे मुखर आलोचकों में से हैं
  •  लेकिन फिलीपीन सेना ने कहा कि चीन युद्ध अभ्यास का काल्पनिक लक्ष्य नहीं था, जबकि यह ऑस्ट्रेलिया और फिलीपींस के बीच का अब तक का सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास है।

naval-exercise

उद्देश्य-

  • युद्ध अभ्यास के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में श्री मार्कोस ने कहा, "यह एक महत्वपूर्ण पहलू है कि हम किसी भी स्थिति के लिए कैसे तैयारी करते हैं और यह देखते हुए कि ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जो क्षेत्र की अस्थिरता की पुष्टि करती हैं।"
  • श्री मार्ल्स ने अपने फिलीपीन समकक्ष गिल्बर्टो टेओडोरो जूनियर के साथ एक अलग संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सैन्य अभ्यास का उद्देश्य इस क्षेत्र में कानून के शासन और शांति को बढ़ावा देना है।
  • श्री मार्ल्स ने कहा, "इस तरह के अभ्यास से हम इस क्षेत्र और दुनिया को यह संदेश देना चाहते हैं कि हम दो देश हैं जो वैश्विक नियम-आधारित व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध हैं।
  • दुनिया भर में वैश्विक नियम-आधारित व्यवस्था और इसकी कार्यक्षमता की सुरक्षा के माध्यम से शांति बनाए रखी जाती है लेकिन सच तो यह है कि आज दुनिया भर में हम इसे दबाव के रूप में देखते हैं।
  • युद्ध अभ्यास के मौके पर मुलाकात के बाद, श्री मार्ल्स और श्री टेओदोरो ने एक संयुक्त बयान में कहा कि वे दक्षिण चीन सागर में संयुक्त गश्त की योजना को आगे बढ़ाएंगे।
  • उन्होंने कहा, "हम भविष्य में अपने क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध अन्य देशों को शामिल करने के लिए अपनी कुछ द्विपक्षीय गतिविधियों का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
  • उन्होंने समुद्र के कानून पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन के तहत हेग में एक मध्यस्थता न्यायाधिकरण द्वारा 2016 के फैसले के लिए समर्थन की पुष्टि की, जिसने लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर चीन के दावे को काफी हद तक अमान्य कर दिया और 200-नॉटिकल में संसाधनों पर फिलीपींस के नियंत्रण को बरकरार रखा। 
  • ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका ने फिलीपींस को मजबूत समर्थन देने का वादा किया और चीनी तट रक्षक जहाजों की गतिविधियों पर चिंता जताई।

एक जीर्ण-शीर्ण मलबा चीन और फिलीपींस के बीच संघर्ष का कारण- 

  • दशकों से फिलीपींस ने द्वितीय विश्व युद्ध के जंग खा रहे युद्धपोत पर नौसैनिकों की एक छोटी टुकड़ी तैनात की है, जिसे जानबूझकर दक्षिण चीन सागर में एक जलमग्न चट्टान पर फंसा दिया गया था।
  • अमेरिका ने एक चेतावनी दोहराई कि यदि दक्षिण चीन सागर सहित फिलिपिनो बलों, जहाजों और विमानों पर हमला होता है तो वह एशिया में अपने सबसे पुराने संधि सहयोगी फिलीपींस की रक्षा करने के लिए बाध्य है।
  • हाल ही में फिलीपीन की दो आपूर्ति नौकाएं तनावपूर्ण क्षेत्र में चीनी नाकाबंदी को पार करने में कामयाब रहीं।

अमेरिका-चीन विवाद-

  • चीन ने अमेरिका को इस मामले में हस्तक्षेप करने के खिलाफ चेतावनी दी है, जिसे वह पूरी तरह से एशियाई विवाद बताता है। 
  • अमेरिका ने कहा है कि वह नौवहन और हवाई उड़ान की स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए विवादित जल क्षेत्र में गश्त जारी रखेगा।
  • चीन और फिलीपींस के अलावा, वियतनाम, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान के जलमार्ग में क्षेत्रीय दावे अतिव्यापी हैं, जो एक संभावित एशियाई टकराव बिंदु है जो अमेरिका-चीन प्रतिद्वंद्विता में एक नाजुक मोर्चा भी बन गया है।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन-सा देश दक्षिण चीन सागर से नहीं जुड़ा है?

(a) फिलीपींस

(b) वियतनाम

(c) ब्रुनेई

(d) आस्ट्रेलिया

उत्तर- (d)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- दक्षिण चीन सागर विवाद का क्षेत्र बना हुआ है। हाल में हुए घटनाओं के आलोक में मूल्यांकन करें।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X