चर्चा में क्यों?
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे अपनी वेबसाइटों को एक नए और सुरक्षित डोमेन ‘.bank.in’ पर स्थानांतरित करें।

प्रमुख बिंदु:
- इसका उद्देश्य डिजिटल धोखाधड़ी को रोकना और ऑनलाइन बैंकिंग की सुरक्षा को सुदृढ़ करना है।
- बैंकों को 31 अक्टूबर 2025 तक अपनी वेबसाइटों को ‘.bank.in’ डोमेन पर स्थानांतरित करना अनिवार्य है।
- इस डोमेन का पंजीकरण और प्रबंधन इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी (IDRBT) द्वारा किया जाएगा।
- इसे नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) का समर्थन प्राप्त है।
- ‘.bank.in’ डोमेन केवल भारतीय बैंकों के लिए आरक्षित होगा।
- बैंक पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने के लिए IDRBT से sahyog@idrbt.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।
‘.bank.in’ का महत्त्व:
- इस स्थानांतरण से वैध बैंकिंग साइटों के सत्यापन की प्रक्रिया भी सरल हो जाएगी।
- ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच बनाते समय ग्राहक अनुभव भी बेहतर हो जाएगा।
- इससे ग्राहकों को वास्तविक बैंक वेबसाइटों की पहचान करने में आसानी होगी।
- इससे फिशिंग जैसे साइबर हमलों से सुरक्षा मिलेगी।
|
प्रश्न. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने बैंकों को अपनी वेबसाइटों को किस नए डोमेन पर स्थानांतरित करने के लिए निर्देश दिया है?
(a) .bank.in
(b) .gov.in
(c) .bank.com
(d) .fin.in
|