New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

कोपरा (Copra)

प्रारम्भिक परीक्षा – कोपरा (Copra), मिलिंग कोपरा , बॉल कोपरा
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-1और 3   

संदर्भ

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने वर्ष 2024 सीज़न के लिए कोपरा के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को अपनी मंजूरी दे दी है।

Copra

प्रमुख बिंदु 

  • भारत सरकार के आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने वर्ष 2024 सीज़न के लिए कोपरा के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को अपनी मंजूरी दे दी है। 
  • उद्देश्य :- किसानों को लाभकारी मूल्य प्रदान करना है।  
  • भारत सरकार ने वर्ष 2018-19 के केंद्रीय बजट में घोषणा की थी कि सभी अनिवार्य फसलों का MSP अखिल भारतीय भारित उत्पादन लागत के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर तय किया जाएगा। 
  • इससे वर्ष 2024 सीज़न के लिए एमएसपी में पिछले सीज़न की तुलना में मिलिंग कोपरा के लिए 300/- रुपये प्रति क्विंटल और बॉल कोपरा के लिए 250/- रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई है।
  • पिछले 10 वर्षों में, सरकार ने मिलिंग कोपरा और बॉल कोपरा के लिए MSP को वर्ष 2014-15 में 5,250 रुपये प्रति क्विंटल और 5,500 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर वर्ष 2024-25 में 11,160 रुपये प्रति क्विंटल और 12,000 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। इससे मिलिंग कोपरा में 113 प्रतिशत और बॉल कोपरा  में 118 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

 उच्च MSP का लाभ:- 

  • यह उच्च एमएसपी से नारियल उत्पादकों के लिए बेहतर पारिश्रमिक रिटर्न सुनिश्चित  होगा। 
  • घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नारियल उत्पादों की मांग बढ़ेगी, जिससे कोपरा उत्पादन बढ़ेगा ओर किसानो की आय में वृद्धि होगी ।
  • चालू सीजन 2023 में सरकार ने 1,493 करोड़ रुपये की लागत से 1.33 लाख मीट्रिक टन से अधिक कोपरा की रिकॉर्ड मात्रा में खरीद की है, जिससे लगभग 90,000 किसानों को लाभ हुआ है। 
  • मौजूदा सीज़न 2023 में खरीद पिछले सीज़न (2022) की तुलना में 227 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (NAFED) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत कोपरा और छिलके रहित नारियल की खरीद के लिए केंद्रीय नोडल एजेंसियों (CNA) के रूप में कार्य करता है।

कोपरा:-

  • नारियल के सूखे भाग को कोपरा कहा जाता है। भारत में इसे गरी और गोला आदि के नाम से भी जाना जाता है। 

मिलिंग कोपरा:- 

milling-copra         

  • नारियल के सूखे टुकड़ों को मिलिंग कोपरा कहा जाता है। इसक उपयोग नारियल से तेल निकालने में किया जाता है।
  • मिलिंग कोपरा का उत्पादन मुख्य रूप से केरल और तमिलनाडु में किया जाता है।

बॉल कोपरा :-

ball-copra          

  • सूखे नारियल को बॉल कोपरा कहा जाता है इसका उपयोग कई खाद्य सामग्रियों , स्वादिष्ट मेवे एवं धार्मिक कार्यो में किया जाता है।
  • बॉल कोपरा का उत्पादन मुख्य रूप से कर्नाटक में किया जाता है।

नारियल 

  • नारियल एक तिलहन  वाली रोपण  फसल  है। 
  • इसकी कृषि के लिए बलुई मिट्टी काफी लाभदायक होती है। 
  • इस पौधे के लिए 10°-40°C तापमान की आवश्यकता होती है। इस पौधे की दो प्रणाति जाति पायी जाती हैं, एक लम्बी एवं दूसरी बौनी ।

नारियल का महत्व:-

  • यह बहुत ही महत्वपूर्ण फसल है। 
  • इसके फलों का उपयोग -कच्चे फलों का पेय एवं खाद्य सामग्री के रूप में, पके फलों का उपयोग तेल निकालने के रूप में तथा छिलके  का उपयोग औद्योगिक कार्यों  में जैसे रस्सी निर्माण  तथा त्वचा संबंधी रोगों के लिए भी नारियल काफी लाभकारी माना जाता है । 
  • इसके अत्यधिक उपयोगिता के कारण इसे  कल्प वृक्ष भी कहा जाता है।
  • नारियल के उत्पादन में कर्नाटक (30.85%) प्रथम तथा अन्य द्वितीय तमिलनाडु, तृतीय केरल और आंध्र प्रदेश हैं।

प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न:- वर्ष 2024 सीज़न के लिए कोपरा के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 

  1. मिलिंग कोपरा के लिए 11,160 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है।
  2. बॉल कोपरा के लिए 12,000 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। 

उपर्युक्त में से कितने सही हैं?

(a) केवल एक

(b) केवल दो

(c) एक और दो,दोनों  

(d) कोई भी नहीं

उत्तर - (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न:- कोपरा क्या है? इसके आर्थिक महत्व की  व्याख्या कीजिए।

स्रोत:PIB
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR