New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM July Exclusive Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th July 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM July Exclusive Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th July 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM

दिल्ली डियर पार्क

प्रारम्भिक परीक्षा – दिल्ली डियर पार्क
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-3 

संदर्भ:

  • दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली में स्थित डियर पार्क से हिरणों के स्थानांतरण पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश जारी किया है।

deer-park मामला क्या है ?

  • केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (CZA) ने 8 जून 2023 को डियर पार्क या मिनी चिड़ियाघर की मान्यता रद्द करने का आदेश जारी किया था। इसके विरुद्ध में नई दिल्ली नेचर सोसायटी ने 600 जानवरों के स्थानांतरण को रोकने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर किया गया था। 
  • इस याचिका में कहा गया है कि क्रमशः 70 प्रतिशत और 30 प्रतिशत के अनुपात में हिरणों के स्थानांतरण के निर्णय को मंजूरी देते समय शर्तों का पालन नहीं किया गया।
  • इस याचिका के उपलक्ष्य में दिल्ली हाई कोर्ट ने आदेश जारी किया है।

दिल्ली हाई कोर्ट आदेश

  • कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन एवं न्यायमूर्ति मिनी पुष्कर्णा की पीठ ने केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (CZA) को सुझाव दिया कि कम से कम 50 हिरणों को पार्क में रखा जाए और शेष हिरणों को दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) रिज या अन्य हरित क्षेत्र में भेज दिया जाय। 
  • राजस्थान के जंगल में बहुत सारे तेंदुए हैं। ये हिरण वहां जीवित नहीं रह पाएंगे, इसलिए कम से कम 50 हिरण डियर पार्क रखें जाय। 

डियर पार्क को बंद करने का प्रस्ताव क्यों लाया गया?

  • दक्षिणी दिल्ली के हौज खास क्षेत्र में DDA के अधिकार क्षेत्र वाले डियर पार्क या छोटे चिड़ियाघर के रूप में मान्यता रद्द करने का मुख्य कारण उस क्षेत्र में जनसंख्या में वृद्धि, बीमारी फैलने की आशंका और इसे बनाए रखने के लिए प्रशिक्षित क्षमता की कमी है।
  • दिल्ली नेचर सोसायटी ने दावा किया कि पार्क के लाइसेंस को रद्द करने के लिए कोई कारण नहीं बताया गया तथा जानवरों को स्थानांतरित करने के दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन किया गया है। 
  • इस दिशानिर्देशों के तहत बूढ़े, नवजात और गर्भवती हिरणों के स्थानांतरण पर रोक है।

प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न:- हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली के किस पार्क से हिरणों के स्थानांतरण पर रोक लगा दी है?

(a)  मानसरोवर पार्क  

(b)  वाटर पार्क 

(c)  डियर पार्क 

(d)  ग्रीन पार्क 

उत्तर: (c)

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR