New
Hindi Diwas Offer : Get UPTO 75% Discount, Valid till : 13 - 16 Sept. 2024 | Call: 9555124124

धनुष श्रीकांत ने विश्व बधिर निशानेबाजी चैम्पियनशिप में जीते तीन स्वर्ण पदक

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में धनुष श्रीकांत ने विश्व बधिर निशानेबाजी चैम्पियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीते
  • धनुष श्रीकांत ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता 
  • इन्होंने माहित संधू के साथ अपना दूसरा स्वर्ण पदक 10 मीटर मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता।  
  • धनुष श्रीकांत ने तीसरा स्वर्ण पदक 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम स्पर्धा में शौर्य सैनी और मोहम्मद वानिया के साथ जीता।

विश्व बधिर निशानेबाजी चैम्पियनशिप

  • इसका आयोजन जर्मनी के हनोवर शहर में किया जा रहा है 
  • यह 29 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक आयोजित होगा 
  • इस आयोजन बधिरों के लिए खेल की अंतर्राष्ट्रीय समिति द्वारा किया जा रहा है 

प्रश्न – हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने विश्व बधिर निशानेबाजी चैम्पियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीते ?

(a) शौर्य सैनी 

(b) मोहम्मद वानिया

(c) माहित संधू 

(d) धनुष श्रीकांत

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X