New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM

फायर कैप्ड टिट (Fir Capped Tit)

प्रारम्भिक परीक्षा – फायर कैप्ड टिट
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर- 3 (जैव-विविधता, पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी)

चर्चा में क्यों

फायर कैप्ड टिट नामक पक्षी की प्रजाति सर्दी से गर्मी की ओर मौसम बदलने पर घर वापस लौट रहें हैं। जो इसके रिवर्स माइग्रेशन (Reverse migration) का संकेतक है। 

फायर कैप्ड टिट (Fir Capped Tit) :-

FirCappedTit

  • यह एक हिमालयी पक्षी है, जो पारिडे (Paridae)परिवार से संबंधित है। 
  • यह सितंबर के आसपास दक्षिणी भारत में स्थित पश्चिमी घाट के केरल एवं अन्य राज्यों में प्रवास करता है तथा फरवरी के अंत या मार्च के पहले सप्ताह तक वापस आ जाता है। 
  • यह एक गीत गाने वाला पक्षी है।
  • यह जंगल में रहता है तथा ग्रीष्म काल में हिमालय में प्रजनन करता है।
  • यह हिमालय में समशीतोष्ण जंगलों तथा अरुणाचल प्रदेश, म्यांमार आदि क्षेत्रों में पाया जाता है।  

संरक्षण की स्थिति:-

  • IUCN : कम चिंता का विषय (Least Concern)।

ब्लैक रेडस्टार्ट पक्षी :- 

black-redstart-bird

  • यह पक्षी भी रिवर्स माइग्रेशन करता है अर्थात सर्दियों के दौरान अपने निवास स्थान से दक्षिण की ओर पलायन करता है और गर्मी आने के पहले अपने निवास स्थान में वापस चला आता है। 
  • इस कारण से इस पक्षी को गर्मियों के आगमन का संकेतक माना जाता है।
  • ये यूरोप, उत्तरी अफ्रीका, एशिया, हिमालय आदि स्थानों पर पाए जाते हैं।

blackredstartbird

रिवर्स माइग्रेशन के कारण :-

  1. मध्य भारत में सर्दियाँ बहुत कठोर नहीं थीं। इसलिए पक्षी जल्दी रिवर्स माइग्रेशन कर रहे हैं। 
  2. जो पक्षी झुंडों में रहते है, वो फरवरी के अंत तक दक्षिण भारत से रिवर्स माइग्रेशन करते हैं। 

प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन-सा पक्षी गर्मियों के आगमन का संकेत देता है। 

(a) मणिपुरी बटेर (Manipur Bush-Quail) 

(b) कोकनी लौवा (Painted Bush-Quail) 

(c) गोबल बुटई   (Blue-breasted Quail)

(d) ब्लैक रेडस्टार्ट (Black redstart)

उत्तर - (d)

स्रोत: THE TIMES OF INDIA
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR