New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Gandhi Jayanti Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Gandhi Jayanti Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

'ग्रीन आर्मी'

प्रारम्भिक परीक्षा - ग्रीन आर्मी
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र- 1

परिचय

  • 'ग्रीन आर्मी' महिलाओं का एक संगठन है, जो महिलाओं से दुर्व्यवहार करने वाले पुरुषों से सुरक्षा प्रदान करा रही है।
  • ग्रीन आर्मी का गठन 2014 में कुशियारी गांव (वाराणसी,उत्तर प्रदेश) में किया गया था।
  • इसमें शामिल महिलाएं ज्यादातर दलित, आदिवासी और अन्य पिछड़ी जातियों से हैं।
  • लगभग 1,800 सदस्यों के साथ, ग्रीन आर्मी का उद्देश्य महिलाओं पर होने वाले उत्पीड़न, यौन और घरेलू हिंसा के खिलाफ खड़े होने में मदद करना है।

प्रमुख कार्य

  • समाज के पिछड़े वर्गों की महिलाओं को घरों में उत्पीड़न, यौन और घरेलू हिंसा के खिलाफ खड़े होने के लिए सशक्त बनाना।
  • ग्रीन आर्मी की महिलाओं का यह पहल मुख्य रूप से पुरुषों को परामर्श देने और कभी-कभी हथियार के रूप में लाठियों के प्रयोग करने के माध्यम से कार्य करती हैं।
  • कई गांवों में शराब और नशीली दवाओं की लत को कम करने में कामयाब रहे हैं।
  • ये महिलाएं न केवल घरेलू शोषण रोकती हैं बल्कि दहेज प्रथा और अंधविश्वासी रीति-रिवाजों के खिलाफ भी लड़ती हैं।
  • ये बालिकाओं को शिक्षित करने की दिशा में भी कार्य करती हैं एवं गांवों की स्थिति भी सुधार रही हैं।
  • अहिंसा इनका प्राथमिक उद्देश्य है ।

गुलाबी गैंग से अलग कैसे ?

  • गुलाबी गैंग के विपरीत, ग्रीन आर्मी पुरुष विरोधी नहीं है और स्थानीय अधिकारियों के अनुपालन में कार्य करती है।
  • लाठियाँ मारने के लिए नहीं बल्कि विश्वास और समर्थन के लिए हैं। जब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं, तभी ये लाठियां हथियार बनकर सामने आती हैं।
  • ग्रीन आर्मी जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद लेती है।
  • लगभग 200 ग्रीन आर्मी महिलाओं को ‘पुलिस मित्र (मित्र) आईडी कार्ड’ प्राप्त है ।
  • गुलाबी साड़ियाँ पहने, गुलाबी गैंग के सदस्यों को ज्यादातर सतर्क लोगों के रूप में जाना जाता है क्योंकि वे पुलिस की सहायता के बिना, अपने दम पर मामलों को सुलझाना पसंद करतीहैं।
  • गुलाबी गैंग के विपरीत, ग्रीन आर्मी सात ट्रस्टियों की एक टीम द्वारा चलाया जाता है। इसके अलावा, नव शामिल सदस्य को ढाई महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
  • ग्रीन आर्मी पुरुषों को मारने के बजाय अनुरोध और मौखिक अनुनय में विश्वास करती है।

महिलों के जीवन में परिवर्तन

  • ग्रीन आर्मी ने मुश्किल परिस्थिति में कार्य किया। हरी साड़ियां और लाठियां देकर महिलाओं को एक पहचान दी, इसने महिलाओं का सशक्तिकरण किया है।
  • 2020 और 2021 में, कोविड-प्रेरित लॉकडाउन और उसके बाद बेरोजगारी ने गांवों की महिलाओं के लिए और अधिक कठिन बना दिया था।
  • महिलाओं को पुरुषों की कुंठाओं का शिकार होना पड़ता था । लेकिन ग्रीन आर्मी ने बेहतर कार्य किया। लोगों को नशें से छुटकारा दिलाया।
  • ग्रीन आर्मी ने आत्मरक्षा (self-defence) तकनीकों से महिलाओं को सशक्त किया है।
  • गांवों में दुर्व्यवहार करने वाले पुरुषों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने और शराब और नशीली दवाओं के दुरुपयोग, जुए की लत को रोकने के लिए कार्य किया जिससे महिलाओं के जीवन में सुधार हुआ है।

प्रश्न: ग्रीन आर्मी के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

1. यह एक योजना है ।
2. यह महिलाओं का एक संगठन है।
3. यह आर्मी का एक नया कोर है ।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?

(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीनों
(d) कोई भी नहीं

उत्तर:(b)

मुख्य परीक्षा प्रश्न: ग्रीन आर्मी किस प्रकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही है ? चर्चा कीजिए ।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X