New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

खाड़ी सूचना सुरक्षा एक्सपो और सम्मेलन (जीआईएसईसी) ग्लोबल-2025

चर्चा में क्यों ?

दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में GISEC Global 2025 का 14वां संस्करण  आयोजित हुआ।

प्रमुख बिंदु :-

  • यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा और MENA क्षेत्र का सबसे बड़ा साइबर सुरक्षा आयोजन है। 
  • कार्यक्रम का उद्घाटन दुबई पोर्ट्स एंड बॉर्डर्स सिक्योरिटी काउंसिल के चेयरमैन शेख मंसूर बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने किया। 
  • इसे दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर द्वारा UAE साइबर सुरक्षा परिषद के सहयोग से आयोजित किया गया है।

थीम– "AI-सक्षम भविष्य की सुरक्षा" (Securing an AI-Powered Future)।

भारत और GISEC Global:-

  • भारत की ओर से डाटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (DSCI) के नेतृत्व में एक 'इंडिया पवेलियन' स्थापित किया गया है, जिसमें 15 से अधिक भारतीय प्रदर्शक थ्रेट इंटेलिजेंस, डेटा गोपनीयता, एप्लिकेशन सुरक्षा, सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर (SOC) और क्वांटम टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में अत्याधुनिक समाधान प्रदर्शित कर रहे हैं।
  •  DSCI ने CIO एसोसिएशन के साथ मिलकर इंडो-UAE साइबर सुरक्षा एक्सचेंज का दूसरा संस्करण भी लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य भारत और खाड़ी देशों के उद्योग जगत के बीच साझेदारी को बढ़ावा देना है।

GISEC Global 2025 में AI के सुरक्षा पहलुओं और खतरों पर आधारित चर्चा 

  • "Harnessing AI for Cybersecurity Resilience" और "Hacking with AI" जैसी सत्रों में AI-आधारित सुरक्षा उपकरणों और जनरेटिव AI से उत्पन्न खतरों की व्याख्या की जा रही है।
  • Dubai Cyber Challenge: एक ‘Capture the Flag’ प्रतियोगिता जिसमें 25 सरकारी टीमें डिजिटल फॉरेंसिक, रिवर्स इंजीनियरिंग और वेब सुरक्षा में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।
  • GISEC North Star: स्टार्टअप्स के लिए पिच प्रतियोगिता।
  • Students Hackathon – School of Cyber Defence: जिसमें स्कूल टीमें वास्तविक साइबर चुनौतियों का समाधान पेश कर रही हैं।
  • ITU Global Cyber Drill के तहत 130 से अधिक राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा संस्थाओं और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम्स की भागीदारी ने वैश्विक सहयोग को मजबूत किया है।
  • महिला नेतृत्व को सशक्त बनाने हेतु "Women in Cybersecurity" और "GISEC CISO Circle" जैसे प्लेटफॉर्म विचार-विमर्श और मेंटरशिप के लिए जारी हैं।
  • ITU द्वारा आयोजित उच्च-स्तरीय मंत्री संवाद विकासशील देशों की डिजिटल सुरक्षा संरचना पर केंद्रित हैं।

प्रश्न :-निम्न में से GISEC Global 2025 का 14वां संस्करण कहाँ आयोजित किया जा रहा है?

(a) अबू धाबी

(b)  नई दिल्ली

(c)  दुबई

(d) मस्कट

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR