New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

होलोंगापार गिब्बन अभयारण्य 

प्रारम्भिक परीक्षा – हूलॉक गिब्बन, भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII), जैव विविधता अधिनियम, 2002, 5 जून अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-3

संदर्भ

  • भारतीय वन्यजीव संस्थान की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि असम के होलोंगापार गिब्बन अभयारण्य, का संपर्क आसपास के वन क्षेत्रों से टूट गया है जिससे यह एक  वन द्वीप बन गया है।

Holongapar

प्रमुख बिंदु 

  • यह रिपोर्ट देहरादून स्थित डब्ल्यूआईआई के रोहित रवींद्र समिता झा और गोपी गोविंदन वीरस्वामी, असम स्थित जैव विविधता संरक्षण समूह आरण्यक के दिलीप छेत्री और असम के पर्यावरण और वन विभाग के नंदा कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया हैं।
  • रिपोर्ट में गुवाहाटी प्राइमेटोलॉजिस्ट्स ने 1.65 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक का मार्ग बदलने का सुझाव दिया है, जिसने पश्चिमी हूलॉक गिब्बन ( हूलॉक-हूलॉक ) को समर्पित पूर्वी असम अभयारण्य को दो असमान भागों में विभाजित कर दिया है। 
  • साइंस नामक पत्रिका में उनकी रिपोर्ट  हॉलोंगापार गिब्बन अभयारण्य के भीतर ब्रॉड-गेज लाइन के पार हूलॉक गिब्बन की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए एक कृत्रिम चंदवा पुल को डिजाइन करने पर भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) की रिपोर्ट का अनुसरण करती है।

जैव विविधता अधिनियम, 2002

  • पर्यावरण एवं वन मंत्रालय (एमओईएफ) द्वारा जैव विविधता से संबंधित नियमों और अधिनियमों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है। 
  • जैव विविधता अधिनियम, 2002 का लक्ष्य जैविक संसाधनों और संबद्ध ज्ञान का संरक्षण करना और संबंधित नियमों और अधिसूचनाओं, जैसे- राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण (एनबीए) की स्थापना, कोष के प्रयोजन आदि हैं।

plastice-pollution

  • भारत 5 जून, 1992 को रियो डी जेनेरो में हस्ताक्षर किए गए जैव विविधता से संबंधित संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन में एक पक्षकार है।

इस कन्वेंशन का मुख्य उद्देश्य – 

  • जैव विविधता का संरक्षण, इसके अवयवों का सतत् उपयोग और आनुवंशिक संसाधनों के संरक्षण, सतत् उपयोग और उनके उपयोग से उद्भूत फायदों का  साम्यापूर्ण हिस्सा बंटाने और उक्त कन्वेंशन को प्रभावी करने के लिए भी उपबंध करना आवश्यक समझा गया है।

वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972

  • यह अधिनियम देश की पारिस्थितिकीय और पर्यावरणीय सुरक्षा सुनिश्चित करने की दृष्टि से, वन्यप्राणियों, पक्षियों और पादपों के संरक्षण के लिए तथा उनसे संबंधित या प्रासंगिक/अनुषंगिक विषयों का उपबंध करने के लिए तत्पर है।

वन्य जीव संरक्षण क्यों आवश्यक है?

वन एवं वन्य जीवन को निम्नलिखित कारणों से सुरक्षित रखना चाहिए -

  • प्रकृति में पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए।
  • जीन पूल की सुरक्षा के लिए।
  • फल, मेवे, सब्ज़ियाँ तथा औषधियाँ इत्यादि प्राप्त करने के लिए।
  • इमारती तथा जलाने वाली लकड़ी प्राप्त करने के लिए।
  • पर्यावरण में गैसीय संतुलन बनाने के लिए।
  • वृक्षों के वायवीय भागों से पर्याप्त मात्रा में जल का वाष्पन होता है जो वर्षा के स्रोत का कार्य करते हैं।
  • मृदा अपरदन एवं बाढ़ पर नियंत्रण करने के लिए।
  • वन्य जीवों को आश्रय प्रदान करने के लिए।
  • धन प्राप्ति के अच्छे स्रोत के रूप में।

पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित तथ्य 

  • वन संरक्षण अधिनियम, 1980
  • पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986
  • वायु प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण अधिनियम, 1981
  • जल प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण अधिनियम, 1974
  • दो दर्जन से अधिक समूहों में संगठित लगभग 125 हूलॉक गिब्बन  का आवास, जोरहाट जिले में स्थित अभयारण्य 21 वर्ग किमी में फैला है। 

यह छह अन्य प्राइमेट प्रजातियों को भी आश्रय देता है – 

  • असमिया मकाक, बंगाल स्लो लोरिस, कैप्ड लंगूर, उत्तरी सूअर-पूंछ वाला मकाक, रीसस मकाक और स्टंप-टेल्ड मकाक। 
  • पश्चिमी हूलॉक गिब्बन ब्रह्मपुत्र (असम)-दिबांग (अरुणाचल प्रदेश) नदी द्रोणी के दक्षिणी तट पर ऊंचे पेड़ों वाले जंगलों में रहता है। 
  • दुनिया की अन्य 19 गिब्बन प्रजातियों की तरह, इसे निवास स्थान के नुकसान और निवास स्थान के विखंडन के कारण लुप्तप्राय के रूप में चिह्नित किया गया है। 
  • “अभयारण्य एक 'वन द्वीप' बन गया है, जिसका आसपास के वन क्षेत्रों से संपर्क टूट गया है। मई 2023 में आई WII की तकनीकी रिपोर्ट के अनुसार, गिब्बन जंगल के ऊपरी भाग में रहने वाले विशेष रूप से संवेदनशील वृक्षवासी जानवर हैं।” 
  • जिसमें हॉलोंगापार संरक्षित क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पार एक कृत्रिम छतरी (Canopy) की सलाह दी गई थी।
  • रिपोर्ट में कहा गया है, "रेलवे ट्रैक के दोनों किनारों पर गिब्बन परिवार प्रभावी रूप से एक-दूसरे से अलग-थलग हो गए हैं, जिससे उनकी आबादी की आनुवंशिक परिवर्तनशीलता पर संकट उत्पन्न हो गया है जबकि अभयारण्य में उनका अस्तित्व पहले से ही खतरे में पड़ गया है।" 
  • एक कृत्रिम चंदवा (Canopy) पुल मानव निर्मित संरचनाओं या परियोजनाओं से वृक्षीय जानवरों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए एक संरक्षणात्मक पहल है।

'ब्रिज' का डिज़ाइन 

  • राज्य वन विभाग के जोरहाट (प्रादेशिक) प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी ने 2022 में डब्ल्यूआईआई से संपर्क किया और हॉलोंगापार में रेलवे ट्रैक पर चंदवा (Canopy)'पुलों' के लिए विशिष्ट डिजाइन इनपुट की मांग की।
  • 2015 में, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने एक लोहे के छतरी (Canopy) वाले पुल का निर्माण किया, लेकिन इसे ट्रैक पर गिब्बन के झूलने के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया। वन विभाग और अरण्यक ने चार साल बाद एक प्राकृतिक छतरी (Canopy) वाले पुल को विकसित करने के लिए हाथ मिलाया, लेकिन ट्रैक रखरखाव के दौरान रेलवे द्वारा पेड़ों की नियमित छंटाई से वानरों की आवाजाही प्रभावित हुई। 
  • डब्ल्यूआईआई की रिपोर्ट में रेलवे ट्रैक के कारण गिब्बन और अन्य प्राइमेट्स को होने वाली परेशानी को रेखांकित किया गया है, जिससे संरक्षण संबंधी जटिलताएं पैदा हो रही हैं। “डब्ल्यूआईआई ने चेतावनी दी कि, भविष्य में लाइन के दोहरीकरण (यदि योजना बनाई गई) से कैनोपी अंतर काफी हद तक बढ़ जाएगा और किसी भी संरक्षण हस्तक्षेप (जैसे कृत्रिम कैनोपी पुल स्थापना) को व्यर्थ कर देगा ।” 
  • साइंस  रिपोर्ट के लेखक , जिनमें से दो WII रिपोर्ट तैयार करने वाली टीम का हिस्सा थे, ने संकेत दिया कि एक चंदवा (Canopy) पुल बनाने की तुलना में अभयारण्य के बाहर रेलवे ट्रैक (दोगुना और विद्युतीकरण करने का प्रस्ताव) को फिर से व्यवस्थित करना बेहतर होगा।

भारतीय वन्यजीव संस्थान (Indian Wildlife Institute)

  • 1982 में स्थापित, भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित संस्थान है, जो वन्यजीव अनुसंधान और प्रबंधन में प्रशिक्षण कार्यक्रम, शैक्षणिक पाठ्यक्रम और सलाह प्रदान करता है। 
  • यह संस्थान जैव विविधता से संबंधित मुद्दों पर देश भर में सक्रिय रूप से अनुसंधान में लगा हुआ है।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार, "पश्चिमी हूलॉक गिब्बन की संरक्षण स्थिति, हॉलोंगापार गिब्बन अभयारण्य के छोटे आकार और आसपास की गैर-वन भूमि की उपलब्धता को देखते हुए, मौजूदा रेलवे ट्रैक को अभ्यारण्य के बाहर के क्षेत्रों में फिर से भेजा जाना चाहिए।" 

लाभ 

  • ट्रैक को आगे बढ़ाना गिब्बन संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा और यह भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ उसकी नाजुक पारिस्थितिकी को संतुलित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को भी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करेगा। 

आगे की राह 

  • मौजूदा ट्रैक के दोनों किनारों पर पुनर्वनीकरण, अभ्यारण्य और निकटवर्ती वन्यजीव गलियारों के भीतर ट्रेन की गति सीमा लागू करना, अभयारण्य के अलग-थलग 'वन द्वीप' को पड़ोसी जंगलों से जोड़ना और स्थायी पर्यावरण-पर्यटन आवास स्थापित करना शामिल है।

प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. होलोंगापार गिब्बन अभयारण्य मेघालय में स्थित है। 
  2. हूलॉक गिब्बन अरुणांचल प्रदेश के जंगलों में पाया जाता है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए- 

कूट-

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न 1 और ना ही 2

उत्तर - (b)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न -  वन्य जीव संरक्षण क्यों आवश्यक है? इनके संरक्षण के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की विवेचना कीजिए।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X