New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM September Mid Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 22nd Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM September Mid Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 22nd Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

भारत का पहला निजी सब-मीटर रिज़ॉल्यूशन निगरानी उपग्रह TSAT-1A

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी, TSAT-1A, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड, सैटेलॉजिक
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3 (अंतरिक्ष)

संदर्भ:

8 अप्रैल 2024 को टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड ने उच्च-रिज़ॉल्यूशन उपग्रह TSAT-1A को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किया।

TSAT-1A

मुख्य बिंदु:

  • इस उपग्रह को 7 अप्रैल 2024 को स्पेसएक्स के रॉकेट फाल्कन 9 द्वारा कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा (अमेरिका) से लॉन्च किया गया था।
    • स्पेसएक्स अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी है 
  • टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) ने TSAT-1A को दुनिया के उच्च-रिज़ॉल्यूशन उपग्रह इमेजरी के अग्रणी प्रदाता सैटेलॉजिक के सहयोग से बनाया है
    • इसे TASL की कर्नाटक में स्थित वेमागल सुविधा केंद्र में असेंबल किया गया है 
  • यह पृथ्वी की निगरानी करने वाला भारत का पहला निजी उपग्रह है।

TSAT-1A की विशेषताएं:

  • इसे पृथ्वी की निचली कक्षा में तैनात किया गया है।
  • इसका वजन 50 किलोग्राम से कम है।
  • इस उपग्रह से हाई रिजोल्यूशन वाली ऑप्टिकल क्वालिटी की इमेज मिलेगी।
  • यह एक सब-मीटर रिज़ॉल्यूशन वाला पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है। 
    • सब मीटर रेजोल्यूशन का मतलब है कि सैटेलाइट सेंसर द्वारा उत्पादित चित्र उस क्षेत्र को कैप्चर करने में सक्षम होगी जिसका आकार 1x1 मीटर से कम है। 
    • यह  0.5-0.6-मीटर x0.5-0.6-मीटर क्षेत्रफल की तस्वीरें खींच सकता है।
  • इसमें 0.5-0.8 मीटर रिज़ॉल्यूशन की क्षमता है जिसे सॉफ्टवेयर का उपयोग करके 0.5-0.6-मीटर सुपर रिज़ॉल्यूशन तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इसमें मल्टीस्पेक्ट्रल और हाइपरस्पेक्ट्रल क्षमताएं हैं, जो उच्च गुणवत्ता का चित्र भेजेगा।

लाभ: 

  • इसके प्राथमिक ग्राहक सरकार और रक्षा बल होंगे।
  • आगे चलकर वाणिज्यिक ग्राहकों को भी सेवाएं दी जाएंगी।
  • पृथ्वी की  1x1 मीटर से कम  क्षेत्र की तस्वीरें लेने की अपनी क्षमता के कारण यह उपग्रह सेना के लिए बहुत उपयोगी माना जा रहा है।

टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL):

  • TASL टाटा संस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है
  • इसकी स्थपना वर्ष 2007 में की गई थी।
  • यह एक भारतीय एयरोस्पेस विनिर्माण, सैन्य इंजीनियरिंग और रक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी है। 
  • इसके छह फोकस क्षेत्र हैं - एयरोस्पेस, यूएवी, मिसाइल, रडार, कमांड एंड कंट्रोल और होमलैंड सुरक्षा।

सैटेलॉजिक:

  • सैटेलॉजिक पृथ्वी-अवलोकन उपग्रहों में विशेषज्ञता रखने वाली कंपनी है। 
  • इसकी स्थापना वर्ष 2010 में एमिलियानो कारगिमैन और गेरार्डो रिचर्डे ने की थी।
  • मुख्यालय; 
  • कॉर्पोरेट मुख्यालय- ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स 
    • यह कैरेबियन सागर में एक ब्रिटिश प्रवासी क्षेत्र है, जो प्यूर्टो रिको और यूएस वर्जिन आइलैंड्स के पूर्व और एंगुइला के उत्तर-पश्चिम में है।
  • संचालन मुख्यालय- मोंटेवीडियो (उरुग्वे)

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न:  

प्रश्न: TSAT-1A के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. यह भारत का पहला निजी सब-मीटर रिज़ॉल्यूशन निगरानी उपग्रह है 
  2. इसे अडानी एयरोस्पेस द्वारा लॉन्च किया गया है 
  3. इसकी असेंबलिंग के लिए अडानी एयरोस्पेस ने ISRO की सहायता ली है 

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए 

(a) केवल 1 

(b) केवल 1 और 2 

(c) केवल 2 और 3 

(d) 1, 2 और 3 

उत्तर- (a)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न:

प्रश्न: भारत के पहले निजी सब-मीटर रिज़ॉल्यूशन निगरानी उपग्रह TSAT-1A की विशेषताओं को स्पष्ट कीजिए

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X