New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

MACE वेधशाला

(प्रारंभिक परीक्षा- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की सामयिक घटनाएँ) 

चर्चा में क्यों 

हाल ही में परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) ने लद्दाख के हान्ले में मेजर एटमॉस्फेरिक चेरेनकोव एक्सपेरीमेंट (MACE) वेधशाला का उद्घाटन किया है।

एटमॉस्फेरिक चेरेनकोव एक्सपेरीमेंट (MACE) वेधशाला के बारे में 

  • MACE विश्व में सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित तथा एशिया का सबसे बड़ा इमेजिंग चेरेनकोव टेलीस्कोप है।  
  • इस टेलीस्कोप का निर्माण भाभा परमाणु अनुसंधान संस्थान (BARC) ने इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) और अन्य भारतीय उद्योग भागीदारों के सहयोग से स्वदेशी रूप से किया है। 
  • MACE वेधशाला भारत को वैश्विक स्तर पर कॉस्मिक-रे अनुसंधान में एक अग्रणी देश बनने में सहायक होगी। 
  • इससे भारत को उच्च-ऊर्जा गामा किरणों का अध्ययन करने में मदद मिलेगी जिससे ब्रह्मांड के गहन अध्ययन का मार्ग प्रशस्त होगा। 
  • MACE वेधशाला वैज्ञानिक अनुसंधान को आगे बढ़ाने के साथ ही लद्दाख के सामाजिक-आर्थिक विकास का समर्थन करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। 
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR