New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM July Exclusive Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th July 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM July Exclusive Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th July 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM

राष्‍ट्रीय पैक्स महासंगोष्ट्ठी

प्रारंभिक परीक्षा –‘राष्‍ट्रीय पैक्स महासंगोष्ट्ठी’
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-2  

चर्चा में क्यों

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 8 जनवरी,2024 को नई दिल्‍ली में ‘प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों के संचालन’ की प्रमुख उपलब्धि के उपलक्ष्य में आयोजित ‘राष्‍ट्रीय पैक्स महासंगोष्ट्ठी’ की अध्यक्षता किया।

pacs

प्रमुख बिंदु 

  • सहकारिता मंत्रालय द्वारा राष्‍ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) की सहभागिता से इस महासंगोष्ट्ठी का आयोजन किया गया।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्‍व और गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में पैक्स को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्रों के संचालन के लिए पात्र संस्था बनाया गया
  • 34 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 4400 से भी अधिक पैक्स/ सहकारी समितियों द्वारा भारत सरकार के औषध विभाग के पोर्टल पर इस पहल के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 2300 से अधिक समितियों को प्राथमिक अनुमोदन प्राप्त हो चुका है और 146 पैक्स/सहकारी समितियां जन औषधि केन्द्रों के रूप में कार्य करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार भी हो चुकी हैं
  • इस महासंगोष्ट्ठी में सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS)/ प्रमुख सचिव/ सचिव, सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार के साथ-साथ उन पैक्स के अध्यक्ष, सचिव और फार्मासिस्ट और जन औषधि केंद्र के लिए ड्रग लाइसेंस प्राप्त प्राप्त करने वालो ने भाग लिया।

 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) का योगदान :

  • प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां नागरिकों तक पहुंचाई जाती हैं, जो खुले बाज़ार की ब्रांडेड दवाइयों के मुकाबले 50-90% तक सस्ती होती हैं
  • प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों पर 2000 से अधिक प्रकार की जेनेरिक दवाइयां तथा लगभग 300 सर्जिकल उपकरण उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं

PradhanMantriJanAushadhiKendra

  • यह पहल पैक्‍स को आर्थिक कार्यों के विविधिकरण व विस्‍तार के नए अवसर प्रदान करेगी, जिससे पैक्स से जुड़े करोड़ों छोटे व सीमान्त किसानों की आय में वृद्धि होगी
  • इसके साथ-साथ यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में आय के नए अवसर पैदा करने में भी अत्यंत सहायक सिद्ध होगी।
  • पैक्‍स सहकारिता आन्दोलन की नींव के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों छोटे व सीमान्त किसानों के लिए कार्यरत हैं
  • देश भर में पैक्‍स के कंप्‍यूटरीकरण का कार्य चल रहा है, जिसके तहत पैक्स को एक राष्ट्रव्यापी ERP आधारित सॉफ्टवेयर के ज़रिये नाबार्ड से जोड़ा जा रहा है

ComputerizationofPACS

  • साथ ही, पैक्स के आर्थिक कार्यकलापों में विविधता व कार्यप्रणाली में सुधार लाने के उद्देश्य से मॉडल उपनियम बनाये गए हैं
  • सहकारिता क्षेत्र को नई दिशा प्रदान करने के लिए नया राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस तथा नई सहकारिता नीति का निर्माण किया जा रहा है।
  • बीज, जैविक तथा कृषि उत्पादों के उत्पादन तथा निर्यात को बढ़ावा देने के लिए तीन नई बहुराज्‍य सहकारी समितियां स्‍थापित की गई हैं।
  • प्रधानमंत्री की ‘सहकार-से-समृद्धि’ की परिकल्पना को साकार करने के लिए सहकारिता मंत्रालय निरंतर प्रयासरत है

food-security

  • देश में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित भंडारण व्यवस्था के लिए सहकारिता क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना भी लायी गई है, जिसके तहत पैक्स स्तर पर गोदामों का निर्माण किया जा रहा है
  • इन सभी महत्त्वपूर्ण पहल से पैक्स तथा प्राथमिक स्तर की सहकारी समितियों का सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित होगा और इनसे जुड़े करोड़ों किसानों के जीवन में खुशहाली आएगी

प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) की संरचना :

creditinstitution

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 8 जनवरी,2024 को नई दिल्‍ली में ‘राष्‍ट्रीय पैक्स महासंगोष्ट्ठी’ की अध्यक्षता किया।
  2. सहकारिता मंत्रालय द्वारा राष्‍ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) की सहभागिता से इस महासंगोष्ट्ठी का आयोजन किया गया।
  3. प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां खुले बाज़ार की ब्रांडेड दवाइयों के मुकाबले 50-90% तक सस्ती होती हैं

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल 1

(b) केवल 2 

 (c) सभी तीनों 

(d)  कोई भी नहीं 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न :‘राष्‍ट्रीय पैक्स महासंगोष्ट्ठी’क्या है? राष्‍ट्रीय पैक्स महासंगोष्ट्ठी’ के महत्व का उल्लेख कीजिए।

स्रोत : pib

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR