New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Diwali Special Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 22nd Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM Diwali Special Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 22nd Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM

दक्षिण चीन सागर के लिए आचार संहिता का प्रस्ताव (Proposal for code of conduct for South China Sea)

प्रारंभिक परीक्षा – आचार संहिता (code of conduct)
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-2 

संदर्भ 

फिलीपींस ने दक्षिण चीन सागर के संबंध में एक आचार संहिता पर चर्चा करने के लिए मलेशिया और वियतनाम जैसे पड़ोसियों से संपर्क किया।

South-China-Sea

प्रमुख बिंदु 

  • फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने दक्षिण चीन सागर में बढ़ते तनाव के कारण शांति बनाए रखने के लिए सहयोगियों और पड़ोसियों के साथ साझेदारी करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
  • 20 नवंबर 2023 को फिलीपींस के राष्ट्रपति ने चीन के साथ एक व्यापक क्षेत्रीय समझौता करने की दिशा में सीमित प्रगति का हवाला दिया।
  • वर्ष 2002 से ही आसियान और चीन के बीच आचार संहिता पर बातचीत के लिए रूपरेखा तैयार करने की दिशा में काम किया जा रहा है।
  • यह प्रक्रिया सभी पक्षों की प्रतिबद्धताओं के बावजूद धीमी रही है।
  • इस आचार संहिता के घटकों पर बातचीत अभी तक शुरू नहीं हुई है, इस बात को लेकर चिंता है कि चीन दक्षिण चीन सागर के अधिकांश हिस्से पर स्वामित्व का दावा करता है
  • आसियान देश नियमों के बाध्यकारी सेट को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं एवं इसे मौजूदा अंतरराष्ट्रीय कानून के साथ जोड़ना चाहते हैं।
  • चीन ‘नाइन-डैश लाइन’ का उपयोग करके दक्षिण चीन सागर के अधिकांश भाग पर दावा करता है।
  • चीन ने फिलीपींस के ईईजेड(EEZ) के अंदर जलमग्न चट्टानों को रडार, रनवे और मिसाइल सिस्टम से लैस सैन्य प्रतिष्ठानों में बदल दिया है।
  • चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी फिलीपीनी तटरेखा के करीब आ गई हैं इससे फिलीपींस चिंतित है।
  • फिलीपींस ने आसियान के देशों से संपर्क करने की पहल की है जिनके साथ उसके क्षेत्रीय संघर्ष हैं आसियान देशों में वियतनाम प्रथम और मलेशिया दूसरा है।
  • फिलीपींस,वियतनाम और मलेशिया से खुद की आचार संहिता बनाने के लिए संपर्क किया है। साथ ही, इसे अन्य आसियान देशों तक विस्तारित किया जा सकता है।

दक्षिण चीन सागर

  • दक्षिणी चीन सागर चीन के दक्षिण में स्थित एक सीमांत सागर है।
  • यह प्रशांत महासागर का एक भाग है, जो सिंगापुर से लेकर ताईवान की खाड़ी तक फैला है।
  • पाँच महासागरों के बाद यह विश्व के सबसे बड़े जलक्षेत्रों में से एक है।
  • इस सागर में बहुत से छोटे-छोटे द्वीप हैं, जिन्हें संयुक्त रूप से द्वीपसमूह कहा जाता है।
  • ब्रुनेई, कंबोडिया, चीन, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस सिंगापुर, ताइवान, थाईलैंड और वियतनाम से घिरा हुआ है।
  • यह ताइवान जलसंधि द्वारा पूर्वी चीन सागर और लूजॉन जलसंधि द्वारा फिलीपीन सागर (प्रशांत महासागर के दोनों सीमांत समुद्र) से जुड़ा हुआ है।
  • इसमें तीन द्वीपसमूह स्प्रैटली द्वीप समूह, पार्सल द्वीप समूह, प्रतास द्वीप समूह और मैकल्सफ़ील्ड बैंक तथा स्कारबोरो शोल शामिल हैं।
  • चीन  नाईन डैश लाइन के द्वारा दक्षिण चीन सागर सबसे बड़े हिस्से पर दावा करता है।
  • स्कारबोरो सोल पर फिलीपींस और चीन दोनों  दावा करते हैं।
  • स्प्रैटली के दावेदारों में ताइवान, वियतनाम, फिलीपींस, चीन और मलेशिया शामिल हैं।
  • पार्सल द्वीपसमूह पर चीन, वियतनाम और ताइवान द्वारा दावा किया जाता है।
  • द्वीप श्रृंखला रणनीति का संबंध 1940 के दशक में चीन और सोवियत संघ की समुद्री महत्वाकांक्षाओं को रोकने के लिये अमेरिका ने एक भौगोलिक सुरक्षा अवधारणा दिया था।

प्रश्न: दक्षिणी चीन सागर के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. दक्षिणी चीन सागर चीन के दक्षिण में स्थित एक सीमांत सागर है।
  2. यह ताइवान जलसंधि द्वारा पूर्वी चीन सागर और लूजॉन जलसंधि द्वारा फिलीपीन सागर  से जुड़ा हुआ है।
  3. ब्रुनेई, कंबोडिया, चीन, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस सिंगापुर, ताइवान, थाईलैंड और वियतनाम से घिरा हुआ है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

 (a) केवल एक   

(b) केवल दो 

(c) सभी तीनों   

(d)  कोई भी नहीं 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : दक्षिणी चीन सागर से संबंधित प्रमुख सामरिक मुद्दों की पहचान कीजिए।

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X