New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

समृद्ध सीमा योजना (SSY)

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी, समृद्ध सीमा योजना, कुंडियन, पतरू
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर- 1 और 3

संदर्भ-

  • यह सीमावर्ती गांवों के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गई एक योजना है।

SSY

मुख्य बिंदु-

  • कश्मीर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (KPDCL) के इलेक्ट्रिक डिवीजन कुपवाड़ा ने इस योजना के तहत 250 केवी (33 केवी/440 वोल्ट) के दो सबस्टेशन तैयार किए हैं।
  • कश्मीर के मंडलायुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने 3 जनवरी, 2024 को इनका उद्घाटन किया।
  • इन सबस्टेशनों द्वारा उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास स्थित कुंडियन और पतरू गांवों को बिजली मिली।   
  • दोनों गांवों को आजादी के बाद पहली बार ग्रिड कनेक्टिविटी के माध्यम से बिजली की आपूर्ति हुई।
  • अभी तक इन गांवों को डीजल जनरेटर सेट के माध्यम से बिजली मिल रही थी। 
  • स्थानीय लोग लंबे समय से ग्रिड कनेक्टिविटी की मांग कर रहे थे। 
  • स्थानीय भौगोलिक परिस्थितियों के कारण ग्रिड कनेक्टिविटी के लिए आवश्यक ढांचा तैयार करना बहुत कठिन कार्य था। 
  • वर्ष, 2024 के अंत तक केरन के सभी गांवों को बीएसएनएल मोबाइल नेटवर्क भी मिल जाएगा।

प्रभाव-

इन गावों के सामाजिक- आर्थिक विकास में तीव्रता आएगी।

  • कई छात्रों की पढ़ाई 10वीं तक पहुंचते- पहुंचते छूट जाती थी। 
  • जो बच्चे समर्थ परिवारों से होते थे, उनके परिजन उन्हें पढ़ने के लिए शहरों में भेज देते थे। 
  • इस क्षेत्र में पर्यटन के विकास की बहुत संभावना है।
  • बिजली की सीमित आपूर्ति के कारण पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाएं जुटाना मुश्किल था। 
  • अब यहाँ पिछड़ापन भी दूर होगा। 

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- समृद्ध सीमा योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. हाल ही में KPDCL ने इस योजना के तहत 250 केवी (33 केवी/440 वोल्ट) के दो सबस्टेशन तैयार किए हैं।
  2. इन सबस्टेशनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों 

(d) न तो 1 और न ही 2

 उत्तर- (a)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास में समृद्ध सीमा योजना के योगदान की विवेचना करें।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR