New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM Diwali Special Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 22nd Oct., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM Diwali Special Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 22nd Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM

श्रीलंका और मॉरीशस में UPI लॉन्च

प्रारंभिक परीक्षा –  यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI)
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-3, भारतीय अर्थव्यवस्था

चर्चा में क्यों 

 12 फरवरी,2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका और मॉरीशस में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सर्विस को वर्चुअली लॉन्च किया।

UPI

प्रमुख बिंदु 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनॉथ भी वर्चुअली शामिल हुए।
  • यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का अब श्रीलंका और मॉरिशस के लोग भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च के मौके पर भारत के UPI को यूनाइटिंग पार्टनर्स विद इंडिया कहा।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस में UPI सर्विस के साथ RuPay कार्ड सर्विस को भी लॉन्च किया।
  • इसके जरिए मॉरिशस के बैंक RuPay मैकेनिज्म पर बेस्ड कार्ड जारी कर पाएंगे।
  • इससे दोनों देशों के लोगों को एक-दूसरे के यहां इन कार्ड्स की सेवाओं का फायदा मिलेगा।
  • इससे पहले 2 फरवरी,2024 को फ्रांस में भी UPI सर्विस की शुरुआत की गई थी।
  • सिंगापुर, यूएई, नेपाल और भूटान में यूपीआई सेवाएं पहले से ही उपयोग किया जा रहा है।

श्रीलंका और मॉरीशस में यूपीआई(UPI) लांच होने से फायदे:

  • यूपीआई लांच होने से श्रीलंका और मॉरीशस के साथ भारत के सम्बन्ध मजबूत होगें जिससे श्रीलंका और मॉरशिस जाने वाले भारतियों के साथ-साथ भारत की यात्रा करने वाले मॉरीशसम एवं श्रीलंका के नागरिकों के लिए लेनदेन आसान होगा।
  • इससे इन देशों के बीच डिजिटल कनेक्टिविटी में भी बेहतरी होगी और लोगो के लिए डिजिटल लेनदेन आसन होगा।

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस(UPI)

  • यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस(UPI) को वर्ष 2016 में नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने लॉन्च किया था।
  • नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 21 बैंकों के साथ 11 अप्रैल 2016 को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर UPI सर्विस लॉन्च की थी।
  • 25 अगस्त, 2016 से बैंकों ने अपने UPI एनेबल्ड ऐप गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड करना शुरू किया था।
  • UPI से आसान तरीके से सीधे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा प्राप्त होती है।
  • IMPS, RuPay, UPI जैसे सिस्टम को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ऑपरेट करती है।
  • भारत सरकार ने 1 जनवरी, 2020 से UPI ट्रांजैक्शन के लिए जीरो-चार्ज फ्रेमवर्क मैंडेटरी किया था।
  • यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए कई बैंक खातों को एक मोबाइल ऐप पर मैनेज किया जा सकता है।
  • UPI के जरिए मोबाइल से किसी भी दिन किसी भी वक्त फंड ट्रांसफर किया जा सकता है।
  • इसमें कस्टमर को वर्चुअल पेमेंट एड्रेस तैयार कर बैंक खाते से लिंक करना होता है।
  • इसके जरिए यूटिलिटी बिल पेमेंट्स, ओवर द काउंटर पेमेंट्स और बार कोड बेस्ड पेमेंट किए जा सकते हैं।

RuPay
RuPay

RuPay कार्ड

  • RuPay एक भारतीय आधारित कार्ड भुगतान नेटवर्क है जिसे दुनिया भर में बिक्री के विभिन्न बिंदुओं, एटीएम और ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता हैं।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।

  1. 12 फरवरी,2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका और मॉरीशस में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सर्विस को वर्चुअली लॉन्च किया।
  2. यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस(UPI) को वर्ष 2016 में नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने लॉन्च किया था।
  3. भारत सरकार ने 1 जनवरी, 2020 से UPI ट्रांजैक्शन के लिए जीरो-चार्ज फ्रेमवर्क मैंडेटरी किया था।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल एक 

(b) केवल दो 

 (c) सभी तीनों 

(d)  कोई भी नहीं 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) क्या है? यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के महत्त्व प्रमुख का उल्लेख कीजिए।

स्रोत: the hindu 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X