New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Diwali Special Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 22nd Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Diwali Special Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 22nd Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. ब्राउन कार्बन 'टारबॉल'  (Brown Carbon 'Tarballs)

11-Nov-2020

ये प्रकाश-अवशोषित करने वाले अत्यंत छोटे और खतरनाक कार्बन कण होते हैं, जो बायोमास या जीवाश्म ईंधन के दहन के परिणामस्वरूप उत्पन्न होते हैं। इनमें कॉर्बन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन (कम मात्रा में), सल्फर व पोटेशियम की सूक्ष्म मात्रा भी शामिल होती है।

2. फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइज़ेशन (Free Float Market Capitalization)

10-Nov-2020

 ‘फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइज़ेशन’ कम्पनी के बाज़ार पूंजीकरण की गणना करने की क्रियाविधि है, जिसमें ‘फ्री शेयर’ को शामिल किया जाता है। इन शेयरों का खुले बाज़ार में सक्रिय रूप से कारोबार होता है, जिसमें कम्पनी के प्रमोटर्स और सरकार के शेयरों को शामिल नहीं किया जाता है।

3. खाद्य पोषीकरण (Food Fortification)

09-Nov-2020

‘खाद्य पोषीकरण’ से तात्पर्य, किसी खाद्य पदार्थ में विटामिन या खनिज जैसे आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्त्वों की मात्रा बढ़ाने की प्रक्रिया से है, ताकि इन खाद्य पदार्थों के पोषण मान में सुधार हो सके और न्यूनतम लागत पर सार्वजनिक स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

4. ब्लू चिप कम्पनियाँ (Blue chip companies)

06-Nov-2020

‘ब्लू चिप कम्पनियों’ से तात्पर्य, ऐसी कम्पनियों से है जिनका वार्षिक टर्नओवर तथा बाज़ार पूंजीकरण अपेक्षाकृत अधिक होता है। दीर्घकाल में ऐसी कम्पनियों के शेयर से लाभ होने की सम्भावना अधिक होती है। ध्यातव्य है कि बाज़ार पूंजीकरण से तात्पर्य एक शेयर के मूल्य एवं व्यापार योग्य उपलब्ध शेयर की संख्या के गुणनफल से है।

5. रिवर्स ऑक्शन (Reverse auction)

05-Nov-2020

‘रिवर्स ऑक्शन’ एक नीलामी प्रक्रिया है, इसमें क्रेता और विक्रेता की पारम्परिक भूमिकाएँ उलट जाती हैं, अर्थात रिवर्स ऑक्शन में विभिन्न विक्रेता उन कीमतों को प्राप्त करने के लिये बोली लगाते हैं जिन पर वे अपना माल और सेवाएँ बेचना चाहते हैं। वस्तुतः नीलामी की परम्परागत प्रक्रिया में किसी वस्तु की बिक्री के लिये कई क्रेता प्रतिस्पर्धी बोलियाँ लगाते हैं, जबकि रिवर्स ऑक्शन में किसी वस्तु का एक क्रेता और कई सम्भावित विक्रेता होते हैं। रिवर्स ऑक्शन को 'गिरते मूल्य की नीलामी प्रक्रिया' भी कहते हैं। सरकारी अनुबंधों के लिये बोली लगाना रिवर्स ऑक्शन का एक उदाहरण है।

6. कंट्रोल फायर लाइन (Control Fireline)

04-Nov-2020

‘कंट्रोल फायर लाइन’ कृत्रिम या प्राकृतिक रूप से निर्मित एक ऐसी सीमा-रेखा होती है, जिसके पार आग को नियंत्रित करने व बढ़ने से रोकने का प्रयास विभिन्न तरीकों से किया जाता है। इसके लिये अग्निरोधी वनस्पतियों को उगाने के साथ-साथ आग को फैलने से रोकने में सहायक तकनीकों का प्रयोग किया जाता है।

7. रोग नेशन (Rogue Nation)

02-Nov-2020

इस शब्द का प्रयोग ऐसे देशों के लिये किया जाता है जो अंतर्राष्ट्रीय विधियों का उल्लंघन करने के साथ-साथ अन्य राष्ट्रों की सुरक्षा के लिये भी खतरा पैदा करते हैं। जिन देशों ने परमाणु अप्रसार संधि (NPT) पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं या इस संधि से बाहर हो गए हैं, सामान्यतः ऐसे देशों के लिये इस शब्दावली का प्रयोग किया जाता है।

8. डीप स्टेट (Deep State)

31-Oct-2020

'डीप स्टेट' ऐसा शब्द है, जिसे राजनीतिक वैज्ञानिकों ने कुछ देशों के शासन तंत्र की व्याख्या करने के लिये गढ़ा है। इस तरह के देशों में शासन-प्रमुख लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित होता है किंतु वास्तविक शासन सैन्य और खुफिया सेवाओं द्वारा चलाया जाता है या उनके पूर्ण नियंत्रण में होता है।

9. लैंड पूलिंग (Land Pooling)

30-Oct-2020

लैंड पूलिंग को ‘भूमि के पुनर्समायोजन’ या ‘पुनर्गठन’ के रूप में जाना जाता है। भूमि अधिग्रहण से सम्बंधित इस रणनीति में निजी स्वामित्व वाले भूखंडों के स्वामित्व अधिकार एक नियुक्त एजेंसी को हस्तांतरित करके इन भूखंडों को समेकित किया जाता है। समेकित भूमि के कुछ हिस्सों का उपयोग एजेंसी द्वारा अवसंरचना विकास एवं बिक्री के लिये किया जाता है, जबकि मूल भूस्वामियों को उनकी सम्पत्ति के कुछ अनुपात में समेकित भूमि में नए भूखंडों के अधिकार वापस दे दिये जाते हैं। हाल ही में, केंद्र सरकार ने मास्टर प्लान- 2021 के तहत दिल्ली में आर्थिक अवसरों के सृजन एवं आवास निर्माण को बढ़ावा देने के लिये डी.डी.ए. की लैंड पूलिंग नीति को अधिसूचित किया है।

10. बैंड वेगन प्रभाव (Bandwagan effect)

29-Oct-2020

किसी वस्तु की कीमत में कमी के परिणामस्वरूप समाज के कुछ उपभोक्ताओं द्वारा उस वस्तु की अधिक मांग की जाती है, वहीं कुछ उपभोक्ता कीमत में कमी के कारण नहीं बल्कि दूसरे लोगों द्वारा उपभोग वृद्धि से प्रभावित होकर मांग में वृद्धि करते हैं, इस प्रक्रिया को 'बैंड बेगन प्रभाव' कहते हैं। यह अर्थव्यवस्था में कीमत के स्थान पर व्यवहार प्रभाव को दर्शाता है।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X