New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

मेरा युवा भारत

प्रारंभिक परीक्षा - समसामयिकी
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन पेपर-2

संदर्भ-

 रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद 31 अक्टूबर, 2023 को एक बड़े राष्ट्रव्यापी संगठन 'मेरा युवा भारत' की नींव रखी गई।

my-young-india

उद्देश्य-  

  • ‘मेरा युवा भारत संगठन’ का महत्त्वपूर्ण उद्देश्य युवाओं के विकास हेतु एक सशक्त मंच का निर्माण करना है।
  • इस संगठन के माध्यम से युवाओं को ‘निष्क्रिय प्राप्तकर्ता’ के स्थान पर विकास का ‘सक्रिय संचालक’ बनाने में मदद करना है।
  • प्रत्येक युवा अपनी आकांक्षाओं को साकार कर सकें और इनके माध्यम से विकसित भारत का निर्माण हो सके।

प्रमुख बिंदु- 

  • प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक स्वायत्त निकाय ‘मेरा युवा भारत’ (MY Bharat) की स्थापना को मंजूरी दी है।
  • इसे राष्ट्रीय एकता दिवस (सरदार पटेल की जयन्ती) पर लॉन्च किया गया।
  • राष्ट्रीय युवा नीति में 'युवा' की परिभाषा के अनुरूप, 15-29 वर्ष के आयु वर्ग के युवा लाभान्वित होंगे।

मेरा युवा भारत’ संगठन का प्रभाव:

मेरा युवा भारत (MY Bharat) संगठन की स्थापना से निम्नलिखित प्रभाव देखने को मिलेंगे-

  • युवाओं में निवेश करके नेतृत्व क्षमता का विकास 
  • युवा आकांक्षाओं और सामुदायिक आवश्यकताओं के बीच बेहतर तालमेल
  • मौजूदा कार्यक्रमों के समन्वय के माध्यम से युवाओं की दक्षता में वृद्धि 
  • युवाओं और मंत्रालयों के लिए वन स्टॉप शॉप के रूप में कार्य 
  • एक केंद्रीकृत युवा डेटा बेस बनेगा
  • युवा सरकारी पहलों और युवाओं से जुड़ने वाले हितधारकों के मध्य संचार व्यवस्था
  • युवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक भौतिक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण

इस संगठन की आवश्यकता:

भारत के युवाओं को राष्ट्र का भविष्य तय करने में अहम भूमिका निभानी है। वर्ष 2047 तक ‘अमृत भारत’ के निर्माण के लिए भारत अगले 25 वर्षों में परिवर्तनकारी विकास यात्रा में है। 

  • विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए ग्रामीण, शहरी और रूर्बन युवाओं को एक मंच पर लाने की आवश्यकता है।
  • विभिन्न विभागों द्वारा युवाओं के लिए संचालित योजनाओं को शहरी-ग्रामीण परिदृश्य में समय के साथ आए बदलाव को ध्‍यान में रखते हुए नए सिरे से आकलन करना आवश्यक हो गया है।
  • एक ऐसी रूपरेखा तैयार करना आवश्‍यक है जो ग्रामीण, शहरी और रूर्बन युवाओं को एक साझे मंच पर एकजुट करे।
  • सरकार को वर्तमान युवाओं से जुड़ने के लिए समकालीन प्रौद्योगिकी आधारित एक नया मंच स्थापित करने की आवश्यकता है।

‘मेरा युवा भारत’ मंच सामुदायिक बदलाव सुनिश्चित करने के लिए युवाओं को उत्प्रेरक के रूप में तैयार करेगा। वे सरकार को अपने नागरिकों के साथ जोड़ने वाले ‘युवा सेतु’ के रूप में कार्य करेंगे।

प्रश्नः- ‘मेरा युवा भारत’ मंच  के बारे में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही नहीं  है/हैं?

  1. इसे राष्ट्रीय एकता दिवस पर लॉन्च किया गया।
  2. यह एक वैधानिक निकाय है।  

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट-

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न 1 और ना ही 2

उत्तर- (b)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

‘मेरा युवा भारत’ संगठन के उद्देश्यों का उल्लेख करते हुए इसके प्रभाव एवं आवश्यकता की चर्चा कीजिए।

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR