New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

नौसैनिक अभ्यास ज़ायद तलवार( Zayed Talwar)

प्रारम्भिक परीक्षा- ज़ायद तलवार
मुख्य परीक्षा – सामान्य अध्ययन, पेपर-

चर्चा में क्यों 

भारतीय नौसेना ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास 'ज़ायद तलवार' (Zayed Talwar) आयोजित किया।

Zayed Talwar

प्रमुख बिंदु 

  • भारतीय नौसेना के दो जहाजों आईएनएस विशाखापत्तनम और आईएनएस त्रिकंद ने संयुक्त अरब अमीरात की नौसेना के साथ द्विपक्षीय अभ्यास 'ज़ायद तलवार' में भाग लिया।
  • भारतीय नौसेना और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) नौसेना के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास 'ज़ायद तलवार' 8-11 अगस्त 2023 को पोर्ट रशीद, दुबई में सम्पन्न हुआ ।
  • द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास 'जायद तलवार' का उद्देश्य  रणनीतिक , तकनीकी  और प्रक्रियाओं पर क्रॉस प्रशिक्षण द्वारा दोनों नौसेनाओं के बीच अंतरसंचालनीयता और तालमेल को बढ़ाना है। 
  • इस अभ्यास में समुद्री डकैती, तस्करी और  मानव तस्करी जैसे चुनौतियों से निपटने पर ध्यान केन्द्रित किया गया ।
  • साथ ही, समुद्री सुरक्षा बढ़ाने,संयुक्त मानवीय सहायता और आपदा राहत  अभियान चलाने पर दोनों  नौसेनाओं ने संबंध बढ़ाने पर बल दिया ।

iran

भारत और यूएई के बीच अन्य अभ्यास :

  • एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग( Exercise Desert Flag) (Air Force)
  • इन-संयुक्त अरब अमीरात बिलाट (In-UAE BILAT) (bilateral naval exercise)
  • डेज़र्ट ईगल (Desert Eagle) (bilateral air force exercise)

प्रश्न:  निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. भारतीय नौसेना द्वारा  संयुक्त अरब अमीरात के साथ द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास 'ज़ायद तलवार' (Zayed Talwar) आयोजित किया गया।
  2. द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास ज़ायद तलवार 8 -11 अगस्त 2023 को दुबई में सम्पन्न हुआ
  3. एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग भारत और रूस के बीच होता है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल एक 

(b) केवल 1 एवं 2  

(c) सभी तीनों 

(d) कोई भी नहीं 

उत्तर :  (b)

मुख्य परीक्षा प्रश्न:  भारत- संयुक्त अरब अमीरात के संबंधों को मज़बूत बनाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों का भी उल्लेख कीजिए।

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR