New
UPSC GS Foundation (Prelims + Mains) Batch | Starting from : 20 May 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

शॉर्ट न्यूज़: 02 अगस्त, 2022

शॉर्ट न्यूज़: 02 अगस्त, 2022


प्राचीन बौद्ध स्थल सन्नति

नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया 


प्राचीन बौद्ध स्थल सन्नति

चर्चा में क्यों

हाल ही में, भारतीय पुरातत्व  सर्वेक्षण (ASI) ने कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में स्थित सन्नति बौद्ध स्थल के संरक्षण के लिये कार्य करना शुरू किया है।

प्रमुख बिंदु

  • यह कलबुर्गी में कंगनहल्ली (सन्नति स्थल का हिस्सा) के पास भीमा नदी के तट पर अवस्थित प्राचीन बौद्ध स्थल है।
  • वर्ष 1994 से 2001 के मध्य ए.एस.आई. द्वारा इस स्थल का उत्खनन किया गया था। उत्खनन के दौरान यहाँ से अशोक का एक शिलालेख भी प्राप्त हुआ है।
  • इस स्तूप का निर्माण स्थानीय रूप से उपलब्ध चूना पत्थर से किया गया था, जिसे शिलालेखों में ‘अधोलोक महाचैत्य’ के रूप में संदर्भित किया गया था।
  • इसको तीन निर्माण चरणों मौर्य, प्रारंभिक सातवाहन और उत्तर सातवाहन काल में विकसित किया गया, जिसकी अवधि तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व तक विस्तारित थी।
  • यहाँ से प्राप्त सम्राट अशोक का प्रस्तर चित्र उनकी रानियों और महिला परिचारकों से घिरा हुआ है। 
  • इस प्रस्तर चित्र को मौर्य सम्राट की एकमात्र जीवित छवि माना जाता है, जिस पर ब्राह्मी में 'राय अशोक' उत्कीर्ण है।
  • नई संरक्षण परियोजना के तहत खुदाई में प्राप्त महास्तूप के अवशेषों को बिना किसी अलंकरण के उनके मूल स्थान पर पुनर्स्थापित करने और समान आकार तथा बनावट की नवनिर्मित ईंटों का उपयोग कर आयक (Ayaka) प्लेटफार्मों  के पुनर्निर्माण की परिकल्पना की गई है।

नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया 

चर्चा में क्यों

हाल ही में प्रत्येक भारतीय को मुक्त, सुरक्षित, भरोसेमंद और जवाबदेह इंटरनेट से जोड़ने के लिये डिजिटल इंडिया विजन के अनुरूप पश्चिम बंगाल के दो शहरों दुर्गापुर और बर्धमान में नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) के दो नए इंटरनेट एक्सचेंज पॉइंट्स (IXP) की स्थापना की गई है। 

प्रमुख बिंदु 

  • यह इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के ‘विजन 1000 दिन’ के तहत एक पहल है। 
  • नए इंटरनेट एक्सचेंज पॉइंट्स की स्थापना से स्थानीय स्तर पर और आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट तथा ब्रॉडबैंड सेवाओं के संवर्धन एवं सुधार में मदद मिलेगी। 
  • साथ ही, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, स्टार्टअप इकोसिस्टम से लेकर एम.एस.एम.ई. (MSMEs) तथा अन्य व्यावसायिक गतिविधियों सहित हर क्षेत्र को लाभ होगा। 
  • इंटरनेट इकोसिस्टम को बेहतर बनाने और इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को कम कीमत पर बेहतर स्पीड प्रदान करने के लिये एन.आई.एक्स.आई. ने निकट भविष्य में टियर-2 तथा टियर-3 शहरों में ऐसे इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित करने की योजना बनाई है। 

एन.आई.एक्स.आई. के बारे में 

  • यह कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा-8 के तहत एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसे 19 जून, 2003 को पंजीकृत किया गया था। 
  • एन.आई.एक्स.आई. की स्थापना देश के भीतर घरेलू गति को रूट करने के उद्देश्य से आई.एस.पी. को आपस में जोड़ने के लिये की गई थी। 
  • वैश्विक स्तर पर इस तरह की पहल के लिये सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप एन.आई.एक्स.आई. को तटस्थ आधार पर प्रबंधित और संचालित किया जाता है। 

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR