New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 22nd August, 3:00 PM August End Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 29th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 24th August, 5:30 PM August End Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 29th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 22nd August, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 24th August, 5:30 PM

NESTS और UNICEF द्वारा 'TALASH' पहल की शुरुआत

 चर्चा में क्यों?

  • राष्ट्रीय जनजातीय छात्र शिक्षा समिति (NESTS) और UNICEF India ने आदिवासी छात्रों के लिए एक अभिनव डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म TALASH (Tribal Aptitude, Life Skills and Self-Esteem Hub) की शुरुआत की है।
  • इस पहल का उद्देश्य Eklavya Model Residential Schools (EMRSs) में पढ़ने वाले 1.38 लाख से अधिक आदिवासी छात्रों का कौशल, आत्म-सम्मान और करियर मार्गदर्शन के माध्यम से समग्र विकास करना है।

कार्यावयन की स्थिति

  • प्रारंभ में 75 EMRSs के 189 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है।
  • दिसंबर 2025 तक यह पहल 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के सभी EMRSs में लागू की जाएगी।

TALASH पहल के उद्देश्य

  • आदिवासी छात्रों की रुचि, क्षमता और कौशल के अनुसार उनका मार्गदर्शन करना।
  • करियर चयन, जीवन कौशल और आत्म-विश्वास को बढ़ावा देना।
  • आदिवासी छात्रों को NEP 2020 के लक्ष्यों के अनुरूप व्यक्तिगत और व्यावसायिक रूप से सशक्त बनाना

TALASH के मुख्य घटक

  • साइकोमेट्रिक मूल्यांकन (Psychometric Assessments)
    • NCERT की ‘तमन्ना’ पहल की तर्ज पर छात्रों की रुचि और क्षमता का मूल्यांकन।
    • छात्रों को उनके परिणामों के आधार पर Career Cards दिए जाते हैं।
  • करियर काउंसलिंग
    • छात्र की रुचियों और क्षमताओं के अनुरूप उचित करियर विकल्पों का सुझाव
    • प्रशिक्षित शिक्षक इस प्रक्रिया का नेतृत्व करते हैं।
  • लाइफ स्किल्स और आत्म-सम्मान प्रशिक्षण
    • आत्म-प्रेरणा, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, संवाद कौशल, और समस्याओं के समाधान जैसे कौशल विकसित किए जाते हैं।
  • शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण और ई-लर्निंग पोर्टल
    • शिक्षक अब विद्यार्थियों के मनोवैज्ञानिक मार्गदर्शन और विकास को बेहतर तरीके से कर सकेंगे। 

प्रश्न - हाल ही में NESTS और UNICEF द्वारा शुरू की गई 'TALASH' पहल का उद्देश्य क्या है?

(a) आदिवासी महिलाओं को स्वरोजगार देना

(b) आदिवासी छात्रों के समग्र विकास के लिए एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म

(c) कृषि आधारित स्टार्टअप को बढ़ावा देना

(d) जनजातीय समुदाय के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X