शॉर्ट न्यूज़

शॉर्ट न्यूज़: 10 अगस्त, 2022


अंडाल थिरुनाक्षत्रम

चिराग योजना


अंडाल थिरुनाक्षत्रम

चर्चा में क्यों 

1 अगस्त को प्रसिद्ध तमिल संत कवयित्री अंडाल थिरुनाक्षत्रम की जयंती का आयोजन किया गया। 

प्रमुख बिंदु 

  • इन्हें देवी लक्ष्मी की अवतार तथा दक्षिण की मीरा के रूप में जाना जाता है। इन्होंने अपना संपूर्ण जीवन भगवान विष्णु की भक्ति में समर्पित कर दिया।
  • इनका जन्म 7वीं शताब्दी के दौरान श्रीविल्लिपुथुर में हुआ था। वे 12 अलवार संतों में से एक मात्र महिला संत है। श्रीविल्लीपुथुर मंदिर अंडाल को समर्पित माना जाता है।
  • तमिल महीने का पूरम दिवस अंडाल की जयंती के रूप में मनाया जाता है। पूरम हिंदू ज्योतिष में 27 नक्षत्रों में से एक है।

चिराग योजना

चर्चा में क्यों  

हाल ही में, सरकारी स्कूलों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के छात्रों को निजी स्कूलों में ‘नि:शुल्क शिक्षा’ प्रदान करने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने चिराग (Cheerag) योजना शुरू की है। 

योजना के प्रमुख बिंदु 

  • मुख्यमंत्री समान शिक्षा राहत, सहायता एवं अनुदान (Chief Minister Equal Education Relief, Assistance and Grant: Cheerag) योजना को वर्ष 2007 में हरियाणा में शुरू की गई इसी तरह की एक योजना के स्थान पर लॉन्च किया गया है। 
  • इसके तहत सरकारी स्कूल के ऐसे छात्र जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 1.8 लाख रुपये से कम है, वे दूसरी से बारहवीं कक्षा तक निजी स्कूलों में प्रवेश ले सकते हैं। 
  • इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा कक्षा II से V तक प्रति छात्र 700 रुपए, कक्षा VI से VIII तक प्रति छात्र 900 रुपए और कक्षा IX से XII तक प्रति छात्र 1,100 रुपए की प्रतिपूर्ति प्रदान की जाएगी। 

CONNECT WITH US!