चर्चा में क्यों ?
- भारत 11–15 अक्टूबर, 2025 को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 28वीं आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा।
- यह आयोजन न केवल प्रतिष्ठित महाद्वीपीय स्तर की प्रतिस्पर्धा है, बल्कि 2026 आईटीटीएफ विश्व टीम चैंपियनशिप का क्वालीफायर भी होगा।
- पुरुष और महिला दोनों वर्गों में शीर्ष 13 टीमें सीधे विश्व चैम्पियनशिप में प्रवेश पाएंगी।

आयोजन का महत्व
- भारत के लिए टेबल टेनिस में वैश्विक दृश्यता बढ़ाने का अवसर।
- भारतीय खिलाड़ियों को सीधे क्वालीफाई करने का मौका।
- भुवनेश्वर की खेल राजधानी की प्रतिष्ठा को और मजबूत करना।
- खेल अवसंरचना और संगठन क्षमता को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने का अवसर।
भुवनेश्वर की खेल परंपरा और अवसंरचना
भुवनेश्वर पहले भी एफआईएच हॉकी विश्व कप, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और सैफ चैंपियनशिप जैसे बड़े आयोजनों की सफल मेजबानी कर चुका है। इस टूर्नामेंट के लिए तैयारियां अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होंगी, जिनमें शामिल हैं:
- आईटीटीएफ-अनुमोदित फर्श और उपकरण
- आधुनिक प्रकाश व्यवस्था
- वातानुकूलित खेल मैदान
प्रतिस्पर्धी टीमें
इस प्रतियोगिता में चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर जैसी दिग्गज टीमें और दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व व मध्य एशिया की उभरती टीमें हिस्सा लेंगी। भारतीय पुरुष और महिला टीमें हालिया प्रदर्शन से उत्साहित हैं और घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाकर क्वालीफाई करने को तैयार हैं।
परीक्षा हेतु मुख्य तथ्य
- आयोजन : 28वीं आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप
- तिथियां : 11–15 अक्टूबर, 2025
- स्थान : भुवनेश्वर, ओडिशा
- मेजबान संस्था : भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (TTFI)
- ओडिशा में पहली बार आयोजित होने वाली एशियाई स्तर की टेबल टेनिस चैंपियनशिप
प्रश्न. 28वीं एशियाई टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किस शहर में होगा?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) भुवनेश्वर
|