New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

82वां वेनिस फिल्म महोत्सव

चर्चा में क्यों?

भारतीय फिल्म निर्माता अनुपर्णा रॉय ने 82वें वेनिस फिल्म महोत्सव में ओरिज़ोंटी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता। 

Venice-Film-Festival

प्रमुख बिन्दु:

  • ओरिज़ोंटी श्रेणी में नई और स्वतंत्र फिल्मों को शामिल किया जाता है। 
  • उनकी फिल्म "सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज़" इस श्रेणी में एकमात्र भारतीय प्रविष्टि थी और यह मुंबई में दो प्रवासी महिलाओं की कहानी दर्शाती है। 
  • पुरस्कार की घोषणा जूलिया डुकोर्नौ, ओरिज़ोंटी निर्णायक मंडल की अध्यक्ष, ने की।

अन्य प्रमुख पुरस्कार विजेता:

  • गोल्डन लायन (सर्वश्रेष्ठ फिल्म): 
    • अमेरिकी निर्देशक जिम जार्मुश की फिल्म "फादर मदर सिस्टर ब्रदर", जो पारिवारिक गतिशीलता और पीढ़ीगत तनाव को दर्शाती है। फिल्म के दृश्य न्यू जर्सी, डबलिन और पेरिस में हैं।
  • सिल्वर लायन उपविजेता: 
    • ट्यूनीशिया के कौथर बेन हानिया की फिल्म "द वॉयस ऑफ हिंद रजब", जो गाजा युद्ध में मारी गई एक युवा फिलिस्तीनी लड़की की सच्ची कहानी पर आधारित है।
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: टोनी सर्विलो – 
    • पाओलो सोरेंटिनो की इतालवी फिल्म "ला ग्राज़िया" में थके हुए राष्ट्रपति की भूमिका के लिए।
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: शिन ज़िलेई 
    • फिल्म "द सन राइज़ेस ऑन अस ऑल" में उनके अभिनय के लिए।
  • मुख्य प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: बेनी सफी 
    • फिल्म "द स्मैशिंग मशीन" के लिए।
  • विशेष जूरी पुरस्कार: 
    • इतालवी निर्देशक जियानफ्रैंको रोसी – उनकी श्वेत-श्याम वृत्तचित्र "बिलो द क्लाउड्स" के लिए।

प्रश्न. 82वें वेनिस फिल्म महोत्सव में ओरिज़ोंटी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार किस भारतीय फिल्म निर्माता ने जीता है?

(a) अनुपर्णा रॉय

(b) जिम जार्मुश

(c) कौथर बेन हानिया

(d) जियानफ्रैंको रोसी

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR