New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Diwali Special Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 22nd Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Diwali Special Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 22nd Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

आनंदकुमार वेलकुमार और कृष शर्मा ने स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता

चर्चा में क्यों ?

  • चीन के बेइदाईहे में आयोजित 2025 स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप में भारत ने इतिहास रच दिया।  दो भारतीय एथलीटों—आनंदकुमार वेलकुमार और कृष शर्मा—ने अपने-अपने वर्गों में स्वर्ण पदक जीतकर भारत के लिए पहला विश्व चैंपियनशिप खिताब सुनिश्चित किया। 
  • यह खेल पारंपरिक रूप से दक्षिण कोरिया, कोलंबिया और इटली के प्रभुत्व में रहा है।


आनंदकुमार वेलकुमार: भारत के पहले सीनियर विश्व चैंपियन

  • घटना: सीनियर पुरुष 1000 मीटर स्प्रिंट
  • समय: 1:24.924 सेकंड
  • पदक: स्वर्ण
  • इससे पहले आनंदकुमार ने 500 मीटर स्प्रिंट में 43.072 सेकंड का समय लेकर कांस्य पदक भी जीता।
  • वेलकुमार भारत के सीनियर वर्ग में विश्व चैंपियनशिप में पहला पदक विजेता बने।
  • 2025 में उन्होंने चेंगदू विश्व खेलों में कांस्य पदक भी जीता था, जो भारत का पहला रोलर स्पोर्ट्स पदक था।

कृष शर्मा: जूनियर वर्ग में गौरव बढ़ाया

  • घटना: जूनियर 1000 मीटर स्प्रिंट
  • पदक: स्वर्ण
  • शर्मा की जीत भारतीय रोलर स्पोर्ट्स में युवा प्रतिभा और उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है।

आनंदकुमार का सफर: जूनियर सिल्वर से ग्लोबल गोल्ड तक

  • 2021: जूनियर विश्व चैंपियनशिप – 15 किमी एलिमिनेशन रेस में रजत पदक
  • 2023: हांग्जो एशियाई खेलों – 3000 मीटर रिले में कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा
  • 2025:
    • विश्व खेल, चेंगदू – कांस्य (1000 मीटर स्प्रिंट)
    • विश्व चैंपियनशिप – कांस्य (500 मीटर स्प्रिंट)
    • विश्व चैंपियनशिप – स्वर्ण (1000 मीटर स्प्रिंट)

उनकी उपलब्धियाँ इस खेल में भारत की बढ़ती उपस्थिति को दर्शाती हैं। 

महत्व: भारतीय रोलर स्पोर्ट्स के लिए मील का पत्थर

  • वेलकुमार और शर्मा की उपलब्धियाँ भारतीय खेलों में क्रांतिकारी मानी जा रही हैं।
  • यह भारत के विश्व स्पीड स्केटिंग मंच पर आगमन का प्रतीक है।
  • गैर-मुख्यधारा के खेलों में भारतीय एथलीटों की क्षमता और प्रतिभा को उजागर करता है।
  • भारत में रोलर स्पोर्ट्स के लिए समर्थन, बुनियादी ढांचे और दृश्यता बढ़ाने में सहायक।
  • वेलकुमार एक प्रेरक खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं, जो नई पीढ़ी के स्केटर्स को प्रेरित कर रहे हैं। 

महत्वपूर्ण तथ्य

  • इवेंट: स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप 2025
  • स्थान: बेइदाईहे, चीन
  • भारत का पहला स्वर्ण पदक
  • सीनियर पुरुष 1000 मीटर स्प्रिंट विजेता: आनंदकुमार वेलकुमार – 1:24.924
  • जूनियर 1000 मीटर स्प्रिंट विजेता: कृष शर्मा
  • अन्य: वेलकुमार ने 500 मीटर स्प्रिंट (43.072 सेकंड) में कांस्य भी जीता 

प्रश्न :- 2025 स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप भारत में पहला स्वर्ण पदक किसने जीता ?

(a) कृष शर्मा

(b) आनंदकुमार वेलकुमार

(c) नीरज चोपड़ा

(d) पावेल पंड्या

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X