असम ने लॉन्च की भारत की पहली क्षेत्रीय भाषा की एआई न्यूज एंकर ‘अंकिता’
चर्चा में क्यों?
15 मई 2025 को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने 'अंकिता' नामक भारत की पहली क्षेत्रीय भाषा (असमिया) में समाचार प्रस्तुत करने वाली एआई आधारित वर्चुअल न्यूज एंकर को लॉन्च किया।
यह एंकर अब से असम कैबिनेट बैठकों के मुख्य निर्णयों को असमिया भाषा में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रस्तुत करेगी।
प्रमुख विशेषताएँ
डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में असम सरकार की अनूठी पहल
‘अंकिता’ एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) द्वारा संचालित वर्चुअल न्यूज एंकर है।
इसकी पहली प्रस्तुति असम कैबिनेट बैठक की झलकियों को लेकर थी।
अंकिता ने जिन विषयों को कवर किया, उनमें शामिल हैं:
डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट का नाम भूपेन हजारिका के नाम पर रखने का निर्णय।
चाय बागान मजदूरों के लिए समय आधारित अनुदान की मंजूरी
अंकिता कोमुख्यमंत्री के आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
उद्देश्य और लक्ष्य
ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देना और जनसंचार को अधिक कुशल व सुसंगत बनाना।
आधिकारिक सूचनाओं को क्षेत्रीय भाषा में उपलब्ध कराकर पारदर्शिता बढ़ाना।
असम के डिजिटल रूपांतरण और शासन में नवाचार को उजागर करना।
प्रश्न :-निम्न में ‘अंकिता’ किस राज्य द्वारा लॉन्च की गई भारत की पहली क्षेत्रीय भाषा एआई न्यूज एंकर है?