New
The Biggest Summer Sale UPTO 75% Off, Offer Valid Till : 31 May 2025 New Batch for GS Foundation (P+M) - Delhi & Prayagraj, Starting from 2nd Week of June. The Biggest Summer Sale UPTO 75% Off, Offer Valid Till : 31 May 2025 New Batch for GS Foundation (P+M) - Delhi & Prayagraj, Starting from 2nd Week of June.

असम ने लॉन्च की भारत की पहली क्षेत्रीय भाषा की एआई न्यूज एंकर ‘अंकिता’

चर्चा में क्यों?

  • 15 मई 2025 को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने 'अंकिता' नामक भारत की पहली क्षेत्रीय भाषा (असमिया) में समाचार प्रस्तुत करने वाली एआई आधारित वर्चुअल न्यूज एंकर को लॉन्च किया। 
  • यह एंकर अब से असम कैबिनेट बैठकों के मुख्य निर्णयों को असमिया भाषा में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रस्तुत करेगी।

प्रमुख विशेषताएँ 

  • डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में असम सरकार की अनूठी पहल 
  • ‘अंकिता’ एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) द्वारा संचालित वर्चुअल न्यूज एंकर है।
  • इसकी पहली प्रस्तुति असम कैबिनेट बैठक की झलकियों को लेकर थी।
  • अंकिता ने जिन विषयों को कवर किया, उनमें शामिल हैं:
    • डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट का नाम भूपेन हजारिका के नाम पर रखने का निर्णय। 
    • चाय बागान मजदूरों के लिए समय आधारित अनुदान की मंजूरी
  • अंकिता को मुख्यमंत्री के आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

उद्देश्य और लक्ष्य

  • ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देना और जनसंचार को अधिक कुशल व सुसंगत बनाना।
  • आधिकारिक सूचनाओं को क्षेत्रीय भाषा में उपलब्ध कराकर पारदर्शिता बढ़ाना।
  • असम के डिजिटल रूपांतरण और शासन में नवाचार को उजागर करना।

प्रश्न :-निम्न में ‘अंकिता’ किस राज्य द्वारा लॉन्च की गई भारत की पहली क्षेत्रीय भाषा एआई न्यूज एंकर है?

(a) पश्चिम बंगाल

(b) ओडिशा

(c) असम

(d) तमिलनाडु

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR