भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने सुखोई-30 एमके-I विमान से ‘अस्त्र मिसाइल’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
अस्त्र मिसाइल के बारे में
- विकास : भारतीय रक्षा एवं अनुसंधान संगठन तथा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा संयुक्त रूप से
- मारक क्षमता : 100 कि.मी. से अधिक
- प्रकार : बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल
- परीक्षण : ओडिशा स्थित चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज तट से
- विशेषताएँ :
- स्वदेशी रूप से विकसित
- अत्याधुनिक मार्गदर्शन एवं नौवहन प्रणाली से लैस
- स्वदेशी रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) सीकर का उपयोग