New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM September Mid Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 22nd Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM September Mid Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 22nd Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी, ताजपुर बंदरगाह
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3

संदर्भ-

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुसार, बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान बंगाल को 3.76 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए और 188 समझौता ज्ञापन (एमओयू) एवं आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए गए।

Business-Summit

मुख्य बिंदु-

  • दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 22 नवंबर,2023 को कोलकाता में संपन्न हुआ।
  • यह बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का सातवां संस्करण था।
  • समिट में 17 भागीदार देशों के लगभग 5,000 प्रतिनिधि और 400 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि, लगभग 40 देशों के व्यापारिक और आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल और 15 राजदूत और उच्चायुक्तों ने भाग लिया।
  • समिट में भाग लेने वाले प्रमुख देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, पोलैंड, फ्रांस, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, मलेशिया, बांग्लादेश, स्पेन, फिजी आदि शामिल हैं।
  • आईटीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव पुरी शिखर सम्मेलन में कृषि और संबद्ध क्षेत्र के सह-अध्यक्ष थे
  • कृषि और संबद्ध क्षेत्र के लिए राज्य सरकार और निजी निवेशकों के बीच 1,314 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव के साथ 93 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। 
  • आईटीसी ने पश्चिम बंगाल में ‘उन्नत कृषि और ग्रामीण सेवाओं के लिए मेटामार्केट’(ITCMARS) नामक कंपनी का अग्रणी सुपर ऐप और 'फिजिटल' इकोसिस्टम लॉन्च किया।
  • स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में राज्य सरकार को लगभग 7,933 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के साथ 25 एलओआई प्राप्त हुए।
  • आईटी और आईटीईएस क्षेत्र को लगभग 4,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के साथ पांच एमओयू प्राप्त हुए। 
  • राज्य को स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा के लिए क्रमशः 1,676 करोड़ रुपये और 360 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव भी मिले।
  • राइडशेयरिंग ऐप उबर और पश्चिम बंगाल सरकार के परिवहन विभाग ने कोलकाता में दैनिक आवागमन के लिए एक बस सेवा 'उबर शटल' लॉन्च करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • ममता बनर्जी ने कहा कि ताजपुर गहरे समुद्री बंदरगाह(Deep sea port) के विकास के लिए जल्द ही एक निविदा जारी की जाएगी। 
  • यह परियोजना अक्बतूर,2022 में अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड (एपीएसईजेड) को दी जानी वाली थी।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- ताजपुर बंदरगाह किस राज्य में स्थित है?

(a) गुजरात

(b) ओडिशा

(c) महाराष्ट्र

(d) पश्चिम बंगाल

उत्तर- (d)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- हाल ही में प. बंगाल सरकार द्वारा राज्य में निवेश के लिए बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का आयोजन किया गया। इसी तरह के प्रयास अन्य राज्यों द्वारा भी किए जा रहे हैं। यह प्रयास देश एवं उन राज्यों के विकास के लिए किस प्रकार सहयोगी होगा। विवेचना कीजिए।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X