BHEL हरिद्वार ने बनाई भारतीय नौसेना के लिए पहली अपग्रेडेड SRGM तोप/h1>
चर्चा में क्यों ?
हाल ही में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) हरिद्वार के रक्षा एवं एयरोस्पेस विभाग ने भारतीय नौसेना के लिए अपनी पहली, अपग्रेडेड सुपर रैपिड गन माउंट (SRGM) तोप का निर्माण किया
यह तोप, देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में बेहद अहम भूमिका निभाएगी
यह तोप 35 किलोमीटर के दायरे में हवा, पानी और समुद्र में विभिन्न प्रकार के लक्ष्यों को भेद सकती है।
लक्ष्य की स्थिति के आधार पर यह विभिन्न प्रकार के गोला-बारूद का चयन करने में भी सक्षम है
भारतीय नौसेना द्वारा BHEL को दिए गए 38 अपग्रेडेड SRGM तोपों की आपूर्ति के आर्डर के अंतर्गत अभी यह पहली तोप है।
इसके बाद BHEL द्वारा 37 और अपग्रेडेड SRGM तोपों की आपूर्ति की जाएगी।
प्रश्न - हाल ही में BHEL हरिद्वार द्वारा विकसित अपग्रेडेड सुपर रैपिड गन माउंट (SRGM) तोप की रेंज कितनी है ?