New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

PSLV-C61 की विफलता की जांच के लिए समिति गठित

चर्चा में क्यों?

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 18 मई 2025 को हुए PSLV-C61 मिशन की विफलता की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। 

प्रमुख बिंदु:

  • यह मिशन EOS-09 (RISAT-1B) पृथ्वी अवलोकन उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने के लिए था। 
  • PSLV-C61 रॉकेट के पहले दो चरणों ने अपेक्षित प्रदर्शन किया, लेकिन तीसरे चरण में मिशन विफल हो गया। 
    • यह पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) की तीसरी विफलता थी । 
    • पहली विफलता 20 सितंबर 1993 को हुई थी, जब एक विकासात्मक रॉकेट, PSLV-D1 विफल हुआ था।
  • दूसरी विफलता 31 अगस्त 2017 को हुई थी जब PSLV C-39 मिशन विफल हुआ था।
  • ISRO ने इस विफलता की गहन जांच के लिए एक "विफलता विश्लेषण समिति" का गठन किया है।
  • इस समिति में ISRO के विभिन्न केंद्रों के विशेषज्ञ, इंजीनियर, वैज्ञानिक और मिशन विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो मिशन से संबंधित सभी डेटा की समीक्षा करेंगे।   

PSLV (Polar Satellite Launch Vehicle)

  • यह भारत का एक प्रमुख उपग्रह प्रक्षेपण यान है, जिसे ISRO द्वारा विकसित और संचालित किया गया है।
  • इसका उपयोग विशेष रूप से पृथ्वी की ध्रुवीय कक्षा (Polar Orbit) और सूर्य समकालिक कक्षा (Sun-Synchronous Orbit) में उपग्रहों को प्रक्षेपित करने के लिए किया जाता है। 

महत्वपूर्ण जानकारी:

विशेषता

विवरण

विकास

ISRO द्वारा 1990 के दशक की शुरुआत में

पहली उड़ान

20 सितंबर 1993 (PSLV-D1, आंशिक रूप से असफल)

पहली सफल उड़ान

PSLV-D2 (1994)

ऊँचाई

लगभग 44 मीटर

वजन

लगभग 320 टन (प्रक्षेपण के समय)

अवस्थाएँ

चार चरणों (4 stages) वाला रॉकेट

प्रश्न. PSLV-C61 मिशन का उद्देश्य क्या था?

(a) चंद्रयान मिशन भेजना

(b) EOS-09 (RISAT-1B) पृथ्वी अवलोकन उपग्रह को कक्षा में स्थापित करना

(c) मंगल ग्रह पर रोवर भेजना

(d) भारत के उपग्रह संचार नेटवर्क का विस्तार करना

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR