New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM September Mid Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 22nd Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM September Mid Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 22nd Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

 देश का पहला टेलीकॉम सेंटर (Country's first telecom center)

प्रारंभिक परीक्षा – टेलीकॉम सेंटर
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3

संदर्भ 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में देश के पहले टेलीकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के निर्माण को मंजूरी दी।

प्रमुख बिंदु 

  • देश के पहले टेलीकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के निर्माण की नींव 5 दिसंबर 2023 को रखी जाएगी।
  •  यहां पर 5जी को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) से जोड़ने और 6जी पर रिसर्च किया जाएगा।
  • इसमें रिसर्च के साथ-साथ अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से समस्याओं के समाधान पर जोर दिया जाएगा।
  • सेंटर ऑफ एक्सीलेंस रिसर्च और विकास के केंद्र के रूप में काम करेगा।
  •  टेलीकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को 30 करोड़ की लागत से आईआईटी रुड़की के सहारनपुर कैंपस में बनाया जाएगा। उत्तराखंड राज्य बनने से पहले आईआईटी रुड़की सहारनपुर जिले का हिस्सा था।
  • इसके चलते आईआईटी का मुख्य कैंपस जहां रुड़की में हैं, वहीं उसका एक सब- कैंपस सहारनपुर में पेपर मिल रोड पर है। यह कैंपस करीब 25 एकड़ में फैला हुआ है। 

रिसर्च के सेक्टर्स

  • एडवांस वायरलेस कम्युनिकेशन के फंडामेंटल
  • 5जी और वायरलेस मानक
  • मिलीमीटर वेव ट्रांसीवर मॉड्यूल डिजाइन
  • वायरलेस कम्युनिकेशन के लिए एआई/एमएल

लाभ 

  • इससे स्वदेशी टेक्नोलाजी को भी बढ़ावा मिल सकेगा।
  • इससे स्टैंडर्ड रिक्वायर्ड पेटेंट, दूरस्थ या कम सेवा वाले क्षेत्रों तक ब्रॉडबैंड पहुंच, स्टोरेज एरिया नेटवर्क, डिजास्टर मैनेजमेंट, नेटवर्क इनेबल्ड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, डिफेंस और सिक्योरिटी, एयरोस्पेस एविएशन/सैटेलाइट कम्युनिकेशन को लाभ  प्राप्त होगा।
  • टेलीकाम सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना से ई- लर्निंग, ई एजुकेशन, एग्रीकल्चर व सेटेलाइट सेंटर को अपग्रेड करने का काम किया जाएगा।
  • यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर से निवेश को आकर्षित किए जाने की कोशिश की जाएगी।
  • टेलीकॉम सेंटर की स्थापना से जहां दूरस्थ व कम सेवा वाले क्षेत्रों तक ब्राडबैंड की सुविधा दी जाएगी।
  •  आपदा प्रबंधन, रक्षा व सुरक्षा, एयरोस्पेस व सैटेलाइट कम्युनिकेशन, ई हेल्थ केयर व स्मार्ट सिटी को अत्याधुनिक तकनीक के प्रयोग से और बेहतर बनाया जाएगा।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. उत्तर प्रदेश के नोयडा में देश के पहले टेलीकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण होगा।
  2. देश के पहले टेलीकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के निर्माण की नींव 5 दिसंबर 2023 को रखी जाएगी।
  3.  पहले टेलीकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में  5जी को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) से जोड़ने और 6जी पर रिसर्च किया जाएगा।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल एक

(b) केवल दो 

(c) सभी तीनों 

(d) कोई भी नहीं 

उत्तर: (b)

मुख्य परीक्षा प्रश्न: टेलीकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस क्या है? टेलीकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के महत्व का उल्लेख कीजिए।

स्रोत:टाइम्स ऑफ़ इंडिया

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X