New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM July Exclusive Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th July 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM July Exclusive Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th July 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM

उत्तर प्रदेश सरकार देगी छात्रों को 6000 रुपये वार्षिक यात्रा भत्ता

चर्चा में क्यों?

  • उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों की शिक्षा तक पहुंच को सुलभ बनाने के लिए एक नई यात्रा भत्ता योजना शुरू की है।
  • इसके अंतर्गत पात्र छात्रों को ₹6000 वार्षिक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि वे स्कूल तक की यात्रा में आने वाली कठिनाइयों को पार कर सकें। 

योजना का उद्देश्य और शुरुआत

  • दूरदराज़ क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों को स्कूल आने-जाने में सहायता प्रदान करना।
  • शिक्षा में दूरी के कारण होने वाले अवरोधों को दूर करना।
  • ग्रामीण, आदिवासी और पिछड़े क्षेत्रों के छात्रों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ना।
  • योजना की शुरुआत शैक्षणिक सत्र 2025-26 से की जा रही है।
  • विशेष रूप से उन क्षेत्रों को लक्षित किया गया है जहां विद्यालयों तक पहुंच कठिन है।

कौन होंगे लाभार्थी

  • केवल कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं पात्र होंगे।
  • लाभ उन्हीं छात्रों को मिलेगा जिनका घर निकटतम सरकारी माध्यमिक विद्यालय से कम से कम 5 किलोमीटर दूर है।
  • योजना निम्नलिखित जिलों में लागू होगी:
    • बुंदेलखंड के छह जिले: झाँसी, चित्रकूट, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा।
    • पूर्वांचल का आदिवासी बहुल जिला: सोनभद्र।
  • योजना का मुख्य फोकस ग्रामीण, आदिवासी और शैक्षणिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों के छात्रों पर है।

कितनी मिलेगी राशि और कैसे

  • प्रत्येक पात्र छात्र को ₹6000 रुपये प्रति वर्ष की यात्रा सहायता दी जाएगी।
  • यह सहायता राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से दी जाएगी।
  • पहली किस्त के रूप में धनराशि 5 सितंबर 2025 तक जारी की जा सकती है।
  • इससे छात्रों को समय पर यात्रा सहायता मिलेगी और वे नियमित उपस्थिति बनाए रख सकेंगे।

महिला छात्राओं के लिए विशेष प्रावधान

  • प्रधानमंत्री स्कूल विकास योजना (PM SHRI) के तहत चयनित 146 सरकारी विद्यालयों की लगभग 4000 छात्राएं भी इस योजना की पात्र होंगी।
  • योजना का उद्देश्य महिला शिक्षा को सशक्त बनाना है।
  • विशेष ध्यान ग्रामीण, आदिवासी और वंचित वर्ग की बालिकाओं पर दिया गया है।
  • यह समावेशन लड़कियों की शिक्षा में निरंतरता बनाए रखने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

आवेदन और सत्यापन प्रक्रिया

  • छात्रों को एक घोषणा पत्र (प्रोफॉर्मा) भरना होगा।
  • इस प्रोफॉर्मा में यह घोषित करना होगा कि उनके घर के 5 किलोमीटर के भीतर कोई सरकारी माध्यमिक विद्यालय नहीं है।
  • सत्यापन प्रक्रिया दो भागों में होगी:
    • ग्रामीण क्षेत्रों में: ग्राम प्रधान और स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा सत्यापन।
    • शहरी क्षेत्रों में: स्थानीय पार्षद द्वारा सत्यापन।
  • सत्यापन के बाद पात्र छात्र का नाम सूची में शामिल किया जाएगा।

शर्तें और निगरानी

  • छात्र को योजना का लाभ लेने के लिए नियमित स्कूल उपस्थिति बनाए रखनी होगी।
  • पिछली उपस्थिति की तुलना में कम से कम 10% उपस्थिति में वृद्धि दिखानी होगी।
  • यह प्रावधान छात्रों में अनुशासन और शिक्षा के प्रति रुचि बनाए रखने हेतु जोड़ा गया है।
  • विद्यालय प्रधानाचार्य और जिला शिक्षा अधिकारी छात्रों की उपस्थिति की निगरानी करेंगे।
  • यदि कोई छात्र उपस्थिति की शर्त पूरी नहीं करता है, तो भविष्य में उसे भत्ता नहीं मिलेगा। 

कितने छात्रों को होगा लाभ

  • योजना से बुंदेलखंड और सोनभद्र के लगभग 24,000 छात्रों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
  • इसके अतिरिक्त PM SHRI योजना से जुड़े 146 स्कूलों की लगभग 4000 छात्राओं को भी लाभ मिलेगा।
  • कुल अनुमानित लाभार्थी संख्या: लगभग 28,000 छात्र-छात्राएं।
  • यह योजना छात्रों को शैक्षिक रूप से सशक्त बनाएगी और ड्रॉपआउट दर में कमी लाएगी।

प्रश्न. उत्तर प्रदेश सरकार की ₹6000 वार्षिक यात्रा भत्ता योजना की शुरुआत किस शैक्षणिक सत्र से की जा रही है?

(a) 2023-24

(b) 2024-25

(c) 2025-26

(d) 2026-27

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR