एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल (EMRS) के बारे में
- स्थापना : आदिवासी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिएवर्ष 1997-98 में जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा शुरू
- संख्या : देशभर में 470+ स्कूल और 1.38 लाख छात्र
- लक्ष्य : कक्षा 6 से 12 तक नि:शुल्क शिक्षा, जिसमें ट्यूशन, किताबें, भोजन एवं आवास शामिल हैं।
- वित्तपोषण : भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 275(1) के तहत अनुदान, प्रति स्कूल ₹30 लाख प्रारंभिक और वार्षिक अनुदान
- उपलब्धियां : 600 छात्रों ने IIT-JEE व NEET उत्तीर्ण किए; झारखंड में आदिवासी भाषाओं को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया।
- चुनौतियां : दूरदराज के स्थानों में निर्माण में देरी, शिक्षकों की कमी और सांस्कृतिक एकीकरण का संतुलन
|