New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

चीन में अपस्फीति (Deflation in China)

प्रारंभिक परीक्षा - समसामयिकी, अपस्फीति
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-3

संदर्भ- 

  • जुलाई 2023 में दो साल से अधिक समय के बाद पहली बार उपभोक्ता कीमतों में साल दर साल गिरावट के बाद चीन की अर्थव्यवस्था में अपस्फीति की स्थिति उत्पन्न हो गई है, क्योंकि घरेलू खर्च में कमी का असर कोविड के बाद हुए देश के आर्थिक सुधारों पर पड़ रहा है।

मुख्य बिंदु-

  • चीनी उत्पादों की वैश्विक मांग में कमी के कारण देश के आयात और निर्यात में अधिक तेजी से गिरावट आई है।
  • चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) के अनुसार, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जुलाई 2023 में 0.3% गिर गया, जो जून में स्थिर था। विश्लेषकों ने एक सर्वेक्षण में साल-दर-साल 0.4% की गिरावट का अनुमान लगाया था।
  • जुलाई 2023 में भोजन, परिवहन और घरेलू सामान सभी की लागत में गिरावट आई। विशेष रूप से, पोर्क की कीमतें 26% कम हो गईं और सब्जियों की कीमतें 1.5% कम हो गईं।
  • गवेकल ड्रैगनोमिक्स के अर्थशास्त्री एंड्रयू बैट्सन के अनुसार,रियल एस्टेट में चल रही उथल-पुथल एक ऐसा क्षेत्र है जो लंबे समय से चीन की जीडीपी का एक चौथाई हिस्सा रहा है, इस अपस्फीति के झटके का मुख्य कारण  है।
  • श्री बैट्सन ने कहा कि निर्यात में गिरावट के कारण भी अपस्फीति को बढ़ावा मिल रहा है, जो ऐतिहासिक रूप से चीनी अर्थव्यवस्था के लिए विकास का एक प्रमुख स्रोत है।
  • इससे पूर्व चीन ने 2020 के अंत और 2021 की शुरुआत में अपस्फीति की एक छोटी अवधि का अनुभव किया था, जिसका मुख्य कारण देश में सबसे अधिक खपत होने वाले मांस पोर्क की कीमत में गिरावट थी।

नीतिगत प्रयास-

  • चीनी अर्थव्यवस्था के अपस्फीति की ओर खिसकने से सरकारी प्रोत्साहन में वृद्केधि की आवश्यकता है, क्योंकि चीन कमजोर होती व्यापार गतिविधि और चीन के संपत्ति क्षेत्र में मंदी की स्थिति में सुधार करने की कोशिश कर रहा है।
  • निवेश बैंक आरबीसी कैपिटल मार्केट्स में एफएक्स रणनीति के वैश्विक प्रमुख एल्सा लिग्नोस ने कहा: "ऐसी उम्मीद है कि इससे नीति निर्माताओं पर प्रोत्साहन देने का दबाव बढ़ेगा, हालांकि अब तक के उपाय सतर्कतापूर्ण रहे हैं।"
  • अधिकारियों ने अपस्फीति के बारे में चिंताओं को कम कर दिया है। 
  • चीन के केंद्रीय बैंक के डिप्टी गवर्नर लियू गुओकियांग के अनुसार, साल की दूसरी छमाही में चीन में कोई अपस्फीति जोखिम नहीं होगा, लेकिन उन्होंने कहा कि महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को सामान्य स्थिति में लौटने में समय लगेगा।
  • सरकार ने इस वर्ष उपभोक्ता मुद्रास्फीति का लक्ष्य लगभग 3% निर्धारित किया है, जो 2022 में दर्ज 2% से अधिक है।
  • सरकार ने ब्याज दरों में बदलाव किया है, निजी क्षेत्र के लिए अधिक समर्थन और संपत्ति बाजार को बढ़ावा देने के लिए वृद्धिशील कदमों का वादा किया है, लेकिन उन उपायों ने आर्थिक सुधार को पुनर्जीवित करने के लिए बहुत कम काम किया है।
  • हालिया नीतिगत प्रोत्साहन के बावजूद, उपभोक्ता और निर्माता अभी भी कमजोर आवास बाजार, उच्च युवा बेरोजगारी और चीन में निवेश करने के लिए विदेशी कंपनियों के बीच कम होती भूख के बीच सतर्क हैं।
  • विश्लेषकों का कहना है कि चीन को विश्वास बहाल करने और उपभोक्ता खर्च को प्रोत्साहित करने के लिए और अधिक सशक्त योजनाएं बनानी चाहिए।

प्रभाव-

  • चीन में खुदरा विक्रेता बिक्री में मंदी से अधिक प्रभावित हुए हैं।
  • जिन व्यवसायों ने कोविड के कारण लगे प्रतिबंध के हटने के बाद मांग में वृद्धि की उम्मीद में माल का स्टॉक जमा कर लिया था, अब उन पर कीमतों में कटौती का दबाव है।
  • टेस्ला द्वारा चीन के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में कीमतें कम करके मूल्य युद्ध शुरू करने के बाद कारों की लागत में भी गिरावट आई है।
  • खाद्य पदार्थों की गिरती कीमतों ने जीवनयापन की लागत को भी कम कर दिया। 
  • चीन की मुख्य मुद्रास्फीति दर, जो भोजन और ऊर्जा लागत को हटा देती है, साल दर साल बढ़कर +0.8% हो गई, जो जून 2023 में +0.4% थी।
  • देश की फ़ैक्टरियाँ पहले से ही अपने माल के लिए कम शुल्क ले रही हैं, क्योंकि वे कमोडिटी की कीमतों में गिरावट के बाद कमज़ोर मांग से परेशान हैं। 
  • लेकिन अपस्फीति आर्थिक विकास को नुकसान पहुंचा सकती है, क्योंकि उपभोक्ताओं को उत्पाद खरीदने में देरी होगी यदि उन्हें लगता है कि वे भविष्य में सस्ते होंगे।
  • इससे कंपनियों को निवेश में कटौती करनी पड़ती है क्योंकि उनका मुनाफा कम हो जाता है और कर्मचारियों की नियुक्ति पर रोक या छंटनी हो सकती है।

पश्चिमी देशों पर प्रभाव-

  • विश्लेषकों के अनुसार, चीनी मुद्रास्फीति दरों में गिरावट से पश्चिमी देशों में कीमतों के दबाव को कम करने में मदद मिल सकती है।
  • स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में ग्रेटर चीन और उत्तरी एशिया के मुख्य अर्थशास्त्री डिंग शुआंग ने कहा, चीन में अपस्फीति से अमेरिका और यूरोप में मुद्रास्फीति को कम करने में मदद मिलनी चाहिए।
  • किंतु बीआरआई वेल्थ मैनेजमेंट के एक पोर्टफोलियो मैनेजर टॉम हॉपकिंस ने कहा कि, डेटा का एक स्पष्ट संकेत है कि चीनी अर्थव्यवस्था कमजोर हो रही है, जो यूरोपीय संघ की कंपनियों और अर्थव्यवस्थाओं के लिए चिंता पैदा करेगी जिनके लिए चीन एक प्रमुख व्यापारिक भागीदार है।
  • हॉपकिंस ने कहा, चीन का अपस्फीति की स्थिति में जाना अधिकांश पश्चिमी देशों की प्रवृत्ति के विपरीत है, जो उच्च मुद्रास्फीति की विपरीत समस्या से जूझ रहे हैं।

अपस्फीति -

  • अपस्फीति का तात्पर्य वस्तुओं और सेवाओं की गिरती कीमतों से है। यह मुद्रास्फीति की उलट स्थिति है।
  • जब मुद्रास्फीति दर शून्य फीसदी से भी नीचे चली जाती है, तब अपस्फीति की परिस्थितियाँ बनती हैं। अपस्फीति के माहौल में उत्पादों और सेवाओं के मूल्य में लगातार गिरावट होती है। 
  • लगातार कम होती कीमतों को देखते हुए उपभोक्ता इस उम्मीद से खरीदारी और उपभोग के फैसले टालता रहता है कि कीमतों में और गिरावट आएगी। ऐसे में समूची आर्थिक गतिविधियाँ विरामावस्था में चली जाती हैं।
  • मांग में कमी आने पर निवेश में भी गिरावट देखी जाती है।
  • अपस्फीति का एक और साइड इफेक्ट बेरोज़गारी बढ़ने के रूप में सामने आता है, क्योंकि अर्थव्यवस्था में मांग का स्तर काफी घट जाता है। 
  • रोज़गार की कमी मांग को और कम करती है, जिससे अपस्फीति को और तेज़ी मिलती है। 

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- अपस्फीति के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. जब मुद्रास्फीति दर शून्य फीसदी से भी नीचे चली जाती है, तब अपस्फीति की परिस्थितियाँ बनती हैं।
  2. रोज़गार की कमी मांग को और कम करती है, जिससे अपस्फीति को और तेज़ी मिलती है।

  नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर- (c)

 मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- वर्तमान में चीन में अपस्फीति की स्थिति देखी जा रही है। इससे विश्व किस तरह प्रभावित होगा? समीक्षा करें।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR