चर्चा में क्यों ?
20 वर्षीय भारतीय शटलर देविका सिहाग ने मलेशिया इंटरनेशनल चैलेंज 2025 में महिला एकल स्पर्धा खिताब जीता।

प्रमुख बिंदु:
- यह सिहाग का पहला इंटरनेशनल चैलेंज टाइटल है।
- फाइनल मुकाबले में सिहाग ने अपने हमवतन इशारानी बरुआ को हराया।
- यह टूर्नामेंट बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) के प्रायोगिक 3×15 स्कोरिंग प्रारूप के तहत खेला गया।
सिहाग की करियर में हालिया उपलब्धियाँ
- देविका सिहाग की यह जीत उनके 2024 सीज़न की सफलता में एक और महत्वपूर्ण इजाफा है।
- पिछले वर्ष सिहाग ने स्वीडिश ओपन और पुर्तगाल इंटरनेशनल जैसे इंटरनेशनल सीरीज़ स्तर के टूर्नामेंट्स में खिताब जीतकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था।
- इसके अलावा, उनकी हालिया सफलता पिछले वर्ष बेंगलुरु में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में खिताब जीतने के बाद आई है।
- इस जीत ने सिहाग को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मदद की।
मलेशिया इंटरनेशनल चैलेंज 2025
- मलेशिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन का एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है
इसका आयोजन इपोह,मलेशिया में हुआ।
- यह बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के कॉन्टिनेंटल सर्किट में शामिल है।
- यह प्रतियोगिता ग्रेड 3,लेवल 1 इवेंट के रूप में आयोजित होती है।
- इस स्तर के टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग पॉइंट्स मिलते हैं और यह उन्हें उच्च श्रेणी के प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मार्ग प्रशस्त करता है।
प्रश्न. 20 वर्षीय भारतीय शटलर देविका सिहाग ने किस टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब जीता ?
(a) स्वीडिश ओपन 2025
(b) पुर्तगाल इंटरनेशनल 2025
(c) मलेशिया इंटरनेशनल चैलेंज 2025
(d) बेंगलुरु सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025
|