चर्चा में क्यों ?
20 वर्षीय भारतीय शटलर देविका सिहाग ने मलेशिया इंटरनेशनल चैलेंज 2025 में महिला एकल स्पर्धा खिताब जीता।

प्रमुख बिंदु:
- यह सिहाग का पहला इंटरनेशनल चैलेंज टाइटल है।
- फाइनल मुकाबले में सिहाग ने अपने हमवतन इशारानी बरुआ को हराया।
- यह टूर्नामेंट बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) के प्रायोगिक 3×15 स्कोरिंग प्रारूप के तहत खेला गया।
सिहाग की करियर में हालिया उपलब्धियाँ
- देविका सिहाग की यह जीत उनके 2024 सीज़न की सफलता में एक और महत्वपूर्ण इजाफा है। 
- पिछले वर्ष सिहाग ने स्वीडिश ओपन और पुर्तगाल इंटरनेशनल जैसे इंटरनेशनल सीरीज़ स्तर के टूर्नामेंट्स में खिताब जीतकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था।
- इसके अलावा, उनकी हालिया सफलता पिछले वर्ष बेंगलुरु में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में खिताब जीतने के बाद आई है। 
- इस जीत ने सिहाग को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मदद की।
मलेशिया इंटरनेशनल चैलेंज 2025
- मलेशिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन का एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है
इसका आयोजन इपोह,मलेशिया में हुआ।
- यह बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के कॉन्टिनेंटल सर्किट में शामिल है। 
- यह प्रतियोगिता ग्रेड 3,लेवल 1 इवेंट के रूप में आयोजित होती है। 
- इस स्तर के टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग पॉइंट्स मिलते हैं और यह उन्हें उच्च श्रेणी के प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मार्ग प्रशस्त करता है।
| प्रश्न. 20 वर्षीय भारतीय शटलर देविका सिहाग ने किस टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब जीता ? (a) स्वीडिश ओपन 2025 (b) पुर्तगाल इंटरनेशनल 2025 (c) मलेशिया इंटरनेशनल चैलेंज 2025 (d) बेंगलुरु सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 |