New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM July End Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 28th July 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30th July, 8:00 AM July End Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 28th July 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30th July, 8:00 AM

DRDO ने ULPGM-V3 का परीक्षण सफल किया

चर्चा में क्यों ?

  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने यूएवी-लॉन्च्ड प्रिसिजन गाइडेड मिसाइल (ULPGM-V3) का सफल परीक्षण किया है।
  • यह परीक्षण भारत की ड्रोन-आधारित हमला क्षमताओं में आत्मनिर्भरता और उन्नत तकनीक का परिचायक है।

यूएवी-लॉन्च्ड प्रिसिजन गाइडेड मिसाइल (ULPGM-V3)

  • यह परियोजना भारत के उन प्रयासों का हिस्सा है,जिनका उद्देश्य मानवरहित हवाई वाहनों के साथ उन्नत मिसाइल प्रणालियों का एकीकरण करना है।
  • हालिया परीक्षण आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित नेशनल ओपन एयर रेंज में किया गया।
  • इस मिसाइल को DRDO, MSME सेक्टर, स्टार्ट-अप्स,और रक्षा पूंजी खरीद भागीदारों (DCPP) के सहयोग से विकसित किया गया है।

ULPGM-V3 की प्रमुख विशेषताएं

विशेषता

विवरण

प्रकार

हवा से सतह पर मार करने वाली "दागो और भूल जाओ" प्रणाली

नाम

ULPGM-V3 (ULM-ER: Extended Range)

वजन

12.5 किलोग्राम

मार्गदर्शन प्रणाली

इमेजिंग इंफ्रारेड सीकर के साथ निष्क्रिय होमिंग

क्षमता

दिन में 4 किमी और रात में 2.5 किमी तक मार

प्रोपल्शन

दोहरे ठोस प्रणोदक इंजन

कनेक्टिविटी

दो-तरफ़ा डेटा लिंक समर्थन

वारहेड विकल्प

स्थिर और गतिशील लक्ष्यों के लिए कई विकल्प

निर्माता

DRDO, Adani Defence, और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL)

महत्व और लाभ

  • यह परीक्षण भारत की बढ़ती ड्रोन युद्ध क्षमता और सटीक हमला प्रणाली को दर्शाता है।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस परीक्षण को "स्वदेशी रक्षा तकनीक" की उपलब्धि बताया।
  • यह मिसाइल आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को सशक्त बनाती है और भारतीय निजी उद्योग की क्षमता को भी रेखांकित करती है।
  • यह भारत की रक्षा निर्यात क्षमता को बढ़ाने में भी मदद करेगी।

ULPGM के वेरिएंट

वेरिएंट

विशेषता

ULPGM V1

मूल प्रोटोटाइप मॉडल

ULPGM V2

उत्पादन-तैयार संस्करण

ULPGM V3 (ULM-ER)

विस्तारित सीमा और उन्नत मार्गदर्शन प्रणाली से युक्त

प्रश्न.DRDO द्वारा हाल ही में सफलतापूर्वक परीक्षण की गई ULPGM-V3 मिसाइल किस प्रकार की है ?

(a) सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल

(b) हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल

(c) जल से जल पर मार करने वाली मिसाइल

(d) अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR